18 साल पहले आई थी शाहरुख खान की ऐसी फिल्म जिसने विदेशों में की थी खूब कमाई, गाने भी हुए थे सुपरहिट, जानें दिलचस्प किस्से
Kabhi Alvida Naa Kehna Unknown Facts: 18 साल पहले 'कभी अलविदा ना कहना' आई थी जिसे भारत में खास पसंद नहीं किया गया. लेकिन विदेशों में इसकी धूम रही. शाहरुख और रानी के साथ कई सितारे इसमें नजर आए थे.
Kabhi Alvida Naa Kehna Unknown Facts: 'तुम्ही देखो ना' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसे सुपरहिट गाने तो आपको पसंद ही होंगे. ये गाने फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' के हैं और इस फिल्म को रिलीज हुए आज 18 साल हो गए हैं. फिल्म का एक बीटीएस वीडियो भी करण जौहर ने शेयर किया है और इसकी शूटिंग कैसे हुई ये दिखाया है. 'कभी अलविदा ना कहना' एक मल्टीस्टारर फिल्म है जिसमें कई बड़े एक्टर्स नजर आए लेकिन मेन कहानी रानी मुखर्जी और शाहरुख खान पर फिल्माया गया.
'कभी अलविदा ना कहना' की कहानी कुछ ऐसी थी जो भारत में खास पसंद नहीं की गई लेकिन विदेशों में इसकी कमाई अच्छी हुई. 'कभी अलविदा ना कहना' ने कितनी कमाई की थी और इससे जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से चलिए बताते हैं.
'कभी अलविदा ना कहना' की रिलीज को 18 साल पूरे
करण जौहर ने फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' की कुछ तस्वीरें और बीटीएस वीडियो शेयर किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'कभी अलविदा ना कहना एक सड़क थी जिसपर चलने की मुझे जरूरत नहीं थी लेकिन ये मेरा डिसीजन था जिसे मैंने पूरा किया. इस फिल्म ने ना सिर्फ मुझे अच्छा समय दिया बल्कि उन कास्ट की ईमानदारी भी देखने को मिली जहां हम फैमिली बन गए. साथ ही इसने मुझे स्टोरी बताने के लिए प्रेरित भी किया. ये रिलेशनशिप काफी मैसी था लेकिन खूबसूरत था...बिल्कुल लाइफ जैसी. कभी अलविदा ना कहना को 18 साल पूरे.'
View this post on Instagram
11 अगस्त 2006 को रिलीज हुई फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' का निर्देशन और निर्माण करण जौहर ने किया था. फिल्म का म्यूजिक शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया था और इसकी कहानी भी करण जौहर ने ही लिखी थी. फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, किरण खेर और एहसास चन्ना जैसे कलाकार नजर आए थे.
'कभी अलविदा ना कहना' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' को आप प्राइम वीडियो पर सबस्क्रिब्शन के साथ देख सकते हैं. इसकी कहानी कुछ अलग थी जिसमें एक इंसान को दूसरे की बीवी से प्यार हो जाता है और वो अपने बीवी बच्चों को इग्नोर करने लगता है. फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है जिसे भारत में सही नहीं माना जाता है.
Sacnilk के मुताबिक, फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' का बजट 45 करोड़ रुपये था जबकि इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 111.20 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड था. भारत में फिल्म ने 50 करोड़ के आस-पास की कमाई की थी जबकि विदेशों में इसकी कमाई इससे कुछ ज्यादा ही थी. फिल्म का वर्डिक्ट एवरेज बताया गया.
'कभी अलविदा ना कहना' के दिलचस्प किस्से
फिल्म कभी अलविदा ना कहना एक अलग तरह की फिल्म थी लेकिन इसके गाने अच्छे थे. फिल्म से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से हैं जिन्हें आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं और ये बातें आपको बिल्कुल पता नहीं होंगी.
1.'कभी अलविदा ना कहना' में रानी मुखर्जी का रोल करण जौहर ने काजोल के लिए लिखा था लेकिन जब उन्होंने काजोल से इसके लिए पूछा तो वो 'फना' फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के कारण मना कर दीं. फिर करण ने रानी मुखर्जी को फिल्म में लिया.
2.'कभी अलविदा ना कहना' की कहानी का आइडिया करण को साल 2004 में आया. करण लंदन में थे और वहां वो किसी पार्टी में गए जहां उन्होंने अपने दोस्त की कहानी ऐसी सुनी जो फिल्म में देव की कहानी से मैच खाती है. तब करण ने सोचा ऐसी फिल्म भी बननी चाहिए और उन्होंने तुरंत स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया.
3.फिल्म में शाहरुख खान के बेटे का रोल करने वाली असल में अहसास चन्ना थीं जो आज के समय में ओटीटी पर मशहूर हैं. वो टीवीएफ के कई शोज कर चुकी हैं.
4.फिल्म के प्रमोशन के दौरान टीम ने जो टीशर्ट पहनी थी जिसमें लिखा था, 'मैरिड या हैप्पी', इसका मतलब शादी करो या खुश रहो.
5.फिल्म की शूटिंग 90 दिनों में खत्म हो गई थी और पूरा शेड्यूल न्यूयॉर्क में रखा गया था. लेकिन फिल्म के 4 सीन मुंबई के एक फिल्म सिटी में शूट हुए थे.
यह भी पढ़ें: सलीम-जावेद की डॉक्यूसीरीज Angry Young Men की रिलीज का हुआ ऐलान, जानें इसमें क्या होगा खास