एक्ट्रेस के कमेंट्स से नाराज हो गए Karan Johar? कभी खुशी कभी गम के बाद नहीं दिया कोई काम
Karan Johar News: करण जौहर संग काम कर चुकी एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कभी खुशी कभी गम के बाद धर्मा प्रोडेक्शन से कोई और काम नहीं मिला.
![एक्ट्रेस के कमेंट्स से नाराज हो गए Karan Johar? कभी खुशी कभी गम के बाद नहीं दिया कोई काम Karan Johar movie kabhi Khushi kabhie gham did not sign this actress offended by remarks एक्ट्रेस के कमेंट्स से नाराज हो गए Karan Johar? कभी खुशी कभी गम के बाद नहीं दिया कोई काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/bf9e9fbdfc70891a48490fbdc4fb9d3d1725768191554587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar News: करण जौहर इंडस्ट्री के बड़े फिल्ममेकर्स में से एक हैं. उनकी फिल्में खूब अच्छा परफॉर्म करती हैं. डायरेक्टर के तौर पर भी उन्होंने ऑडियंस को यादगार फिल्में दी हैं. फिल्मों में करण जौहर की कास्टिंग भी शानदार होती है. हर कोई उनके साथ बार-बार काम करना चाहता है. लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिसने करण के साथ फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम किया, पर उसके बाद उन्हें धर्मा प्रोडेक्शन (करण जौहर प्रोडेक्शन हाउस) से कोई काम नहीं मिला.
एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी को फिल्म कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम के लिए जाना जाता है. एक्ट्रेस ने सिद्धार्थ कनन संग बातचीत में बताया कि शायद करण जौहर उनसे नाराज हैं. फिल्म कभी खुशी कभी गम के सेट पर करण शायद उनसे नाराज हो गए थे. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे करण ने शूटिंग के आखिरी दिन उन्हें अप्रोच किया और कहा- हिमानी जी आपके साथ काम करना खुशी की बात थी. आप मेरे लकी चार्म हैं.
करण जौहर को बुरी लग गई एक्ट्रेस की बात
इस पर हिमानी ने हंसते हुए रिक्वेस्ट की कि अगली बार अच्छा रोल दीजिएगा. इस पर करण ने सहमति जताई और वादा किया कि वो ऐसा करेंगे. पर चीजें उम्मीद के हिसाब से हुई नहीं. जब बाद में हिमानी को निखिल आडवाणी से पता चला कि कल हो ना हो की प्लानिंग चल रही है तो वो उसका हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड थीं. लेकिन निखिल से मिलने के बाद उन्हें पता चला कि फिल्म में उनके लिए कोई रोल नहीं है. हिमानी ने कहा- मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. मुझे धर्मा प्रोडेक्शन से कई ऑफर नहीं मिला.
हिमानी ने बताई पूरी कहानी
इसके बाद हिमानी ने एक अवॉर्ड शो में करण जौहर से डायरेक्टली पूछा. हिमानी ने कहा- मैंने करण से पूछा कि कल हो न हो में मुझे कास्ट क्यों नहीं किया. तो इस पर उन्होंने कहा कि नहीं हिमानी जी वो रोल आपके लिए पर्याप्त नहीं था. आपके लायक रोल होगा ना तब बुलाएंगे आपको. तो मुझे लगा कि मेरी बात शायद लग गई. तो ऐसे वो चैप्टर खत्म हो गया. मुझे बुरा लगा. ये बहुत मजेदार हुआ करता था. हम खूब गपशप करते थे और अच्छे दोस्त थे. शायद मेरे शब्दों ने उन्हें हर्ट कर दिया. इसके बाद मुझे उनके साथ काम करने का मौका नहीं मिला.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)