इस वीकेंड इंडियन आइडल 12 सेमीफाइनल एपिसोड में करण जौहर की फिल्मों के जादू का जश्न मनाया जाएगा. जिस दौरान फिल्म निर्माता करण जौहर को इंडियन आइडल 12 की फाइनलिस्ट अरुणिता कांजीलाल को अपनी अगली फिल्म में एक गाना ऑफर करते देखा जा सकता है.
अरुणिता कांजीलाल की परफॉर्मेंस से प्रभावित हुए करण जौहर
दरअसल इंडियन आइडल 12 सेमीफाइनल एपिसोड में फाइनलिस्ट अरुणिता कांजीलाल की परफॉर्मेंस से करण जौहर काफी इंप्रेस हुए हैं. सोशल मीडिया पर सोनी टीवी की ओर से शेयर किए गए एक प्रोमो में अरुणिता को फिल्म 'कलंक' का टाइटल सॉन्ग गाते देखा जा सकता है. जिससे करण जौहर काफी इंप्रेस हो जाते हैं और अरुणिता को धर्मा प्रोडक्शन में अनका स्वागत करते हैं और उसे जल्द ही अपनी अगली फिल्म में एक मौका देने का वादा करते हैं.
अगली फिल्म के लिए ऑफर किया गाना
प्रोमो में करण जौहर, अरुणिता कांजीलाल को एक नोट सौंपते देखे जा सकते हैं. जिसके साथ वह कहते हैं 'मैं आपको अपने दिल की गहराई से बताना चाहता हूं कि मैं धर्मा परिवार में आपका स्वागत करना चाहता हूं. मैंने इस नोट में दिल से लिखा है कि इस साल, मैं अपनी एक फिल्म में आपको एक गाना ऑफर करना चाहता हूं और मुझे आशा है कि यह गीत आपके योग्य होगा.'
15 अगस्त को प्रसारित होगा ग्रेटेस्ट ग्रैंड फिनाले एवर
करण जौहर ने अरुणिता कांजीलाल को 'सुरों की रानी' के नाम से नवाजा. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वह अपने शब्दों में उसके प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं कर पाएंगे. शो के दौरान अरुणिता ने कलंक के अलावा कभी खुशी कभी गम और कुछ कुछ होता है के गाने भी गाए.
फिलहाल इंडियन आइडल 12 अपने 'ग्रेटेस्ट ग्रैंड फिनाले एवर', 12 घंटे के म्युजिक प्रोग्राम को 15 अगस्त को प्रसारित करेगा. जिसमें अरुणिता कांजीलाल के अलावा, अन्य फाइनलिस्ट पवनदीप राजन, शनमुखप्रिया, मोहम्मद दानिश, सायली कांबले और निहाल टौरो को देखा जा सकता है.
इसे भी पढ़ेंः
आज की टॉप हीरोईनें जितनी पूरी फिल्म की लेती हैं फीस, उससे कही ज्यादा 1 मिनट के वीडियो के लिए चार्ज कर खबरों में हैं Rekha, लिए इतने करोड़!
Sonu Sood का नाम लेने पर चप्पलों पर मिल रहा है 20 फीसदी का डिस्काउंट, फिर भी हजारों में पड़ेगी आपको एक जोड़ी चप्पल! जानें वजह