साउथ-बॉलीवुड डिबेट पर करण जौहर की दो टूक, बोले- 'दूसरों को क्रेडिट देने से पहले खुद को देना चाहिए'
Karan Johar on Bollywood VS South: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में बॉलीवुड वर्सेज साउथ सिनेमा को लेकर अपनी राय दी है. उन्होंने कहा कि 'दूसरों को क्रेडिट देने से पहले खुद को देना चाहिए.'
Karan Johar on Bollywood VS South: बीते लंबे समय से नॉर्थ इंडिया में साउथ फिल्मों का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. ऐसे में अक्सर बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के बीच डिबेट देखने को मिलता है. वहीं अब बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय दी है.
साउथ-बॉलीवुड डिबेट पर करण जौहर की दो टूक
योद्धा के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्ममेकर ने कहा कि 'मैंने एस एस राजामौली की बाहुबली 2 को हिंदी में रिलीज किया और ये सुपरहिट साबित हुई. इसका क्रेडिट कोई नहीं ले सकता.'
'दूसरों को क्रेडिट देने से पहले खुद को देना चाहिए'
वहीं हिंदी सिनेमा के बारे में बात करते हुए करण आगे कहते हैं कि शोले की तरह आज तक कोई एक्शन फिल्म नहीं बनी है. आज भी आप अगर एक्शन की बात करें ना, तो शोले से बेहतर कोई फिल्म नहीं है. हिंदी सिनेमा का गर्व है शोले. हिंदी सिनेमा की मोहब्बत है शोले. हम किसी और को क्रेडिट जरूर देंगे लेकिन उससे पहले हमें अपने आपको भी क्रेडिट दे देना चाहिए...'
जबरदस्त है योद्धा का ट्रेलर
बता दें कि बीते दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'योद्धा' का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसे दर्शकों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला. इस ट्रेलर को फिल्म की पूरी टीम ने मिलकर हवाई जहाज से मिड एयर लॉन्च किया, जो देखने लायक था. बता दें हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी फिल्म के ट्रेलर को मिड एयर लॉन्च किया गया हो.
View this post on Instagram
फिल्म की कहानी
फिल्म में सिद्धार्थ एक सोल्जर की भूमिका निभा रहे हैं, जो एयरप्लेन हाईजैक करने वाले आतंकियों के खिलाफ लड़ता है और प्लेन मैं मौजूद सभी पैसेंजर को सही सलामत वापस लेकर आता है. वहीं फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस में बनी ये फिल्म 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. सिद्धार्थ के अलावा फिल्म में दिशा पाटनी, रोनित रॉय और राशि खन्ना भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर किरण राव की फिल्म लापता लेडीज की जमकर तारीफ की है.