Karan Johar: फेमस फिल्म मेकर करण जौहर कैमरे के पीछे वापस जाने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीरों के साथ अपनी यह इच्छा जाहिर की. अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर करण ने लिखा, "कैमरे के पीछे, मेरी पसंदीदा जगह..वापस आने का इंतजार नहीं कर सकता."
इस नोट के साथ उन्होंने सेट से अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे अपनी कई फिल्मों का निर्देशन करते दिखाई दे रहे हैं.
करण जौहर ने दिया बड़ा इशारा
पहली ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर में, करण को निर्देशक के मॉनिटर को देखते हुए देखा जा सकता है, जबकि अनिल कपूर कुर्सी पर बैठे दिखाई दे रहे हैं.
एक अन्य तस्वीर में करण को सेट पर ऋतिक रोशन के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. आखिरी तस्वीर में करण रणबीर के साथ दिखाई दे रहे हैं, जो उनकी पिछली निर्देशित फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से है.
बता दें कि करण की यह पोस्ट उनके अगले निर्देशन की ओर इशारा करती है, जिसकी घोषणा उन्होंने अपने जन्मदिन पर की थी. अपने जन्मदिन पर करण ने फिल्म के ड्राफ्ट को पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. मतलब साफ है कि बॉलीवुड ऐसी उम्मीद कर सकता है कि करण बहुत जल्द अपने पुराने अंदाज में कोई बड़ी ब्लॉकबस्टर देंगे.
करण जौहर का करियर
उनके करियर पर नजर डालें तो करण जौहर ने शाहरुख अभिनीत 'कुछ-कुछ होता है' से अपने निर्देशन की यात्रा शुरू की थी. इसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल ने साथ काम किया. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और निर्देशकों की बड़ी लीग में सभी स्टार ने अपनी जगह पक्की कर ली.
बाद में करण ने शाहरुख के साथ कई प्रोजेक्ट पर काम किया और उन्होंने 'कभी खुशी, कभी गम', 'कल हो ना हो' और 'माई नेम इज खान' जैसी कई हिट फिल्में बनाईं.
2012 में उन्होंने तीन नए कलाकारों आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को मुख्य भूमिका में लेकर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का निर्देशन किया. 2016 में उन्होंने रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल' का निर्देशन किया.
इसके बाद करण जौहर ने निर्देशन से लंबा ब्रेक लिया और फिर 2023 में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ निर्देशन में वापसी की.
और पढ़ें: Year Ender 2024: सलमान, शाहरुख खान या आमिर नहीं ये साल रहा इस खान के नाम!