Karan Johar To Cast Kartik Aaryan In Dostana 2: साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'दोस्ताना' की सीक्वल 'दोस्ताना 2' के लिए करण जौहर ने 2019 में कार्तिक आर्यन को कास्ट किया था. लेकिन उस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया और करण ने दोस्ताना की फ्रेंचाइजी से कार्तिक को बाहर कर दिया था. 


करण और कार्तिक के आपसी मतभेद के चलते फिल्म की शूटिंग अधूरी ही रह गई थी और ये आज तक रिलीज नहीं हो सकी. अब तीन साल बाद ये खबरें आ रही हैं कि कार्तिक और करण एक बार फिर हाथ मिलाने जा रहे हैं.





 करण ने की कार्तिक संग रीयूनियन पर बात
'दोस्ताना 2' के ऐलान के बाद कार्तिक और आर्यन के बीच जो कुछ भी हुआ, उसके बाद भी कई मौकों पर दोनों एक-दूसरे के साथ नॉर्मल बर्ताव करते दिखाई दिए. हाल ही में करण और कार्तिक ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न में शिरकत की. इस दौरान करण ने 'दोस्ताना 2' को लेकर अपने और कार्तिक के रीयूनियन को लेकर बात की.


'हम आपको कोई झूठ नहीं बताएंगे'
करण ने कहा, हम कुछ करने के लिए बातचीत कर रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा. 'दोस्ताना 2' को लेकर सवाल किए जाने पर करण ने कहा, कोई राज न पूछें और हम आपको कोई झूठ नहीं बताएंगे. 
 
करण ने की कार्तिक की तारीफ
इवेंट के दौरान करण जौहर ने कार्तिक आर्यन की तारीफ भी की. वे कार्तिक को मिल रहे मैरिज प्रपोजल्स को लेकर उनके साथ मस्खरी करते भी नजर आए. इवेंट के दौरान करण जौहर ने कहा, 'कार्तिक की फिल्में देश के साथ गहराई से जुड़ी हुई हैं और हमेशा थिएटर्स में बहुत एक्साइटमेंट लेकर आती हैं. उन्हें और पावर मिले. सिनेमा में उनका योगदान हमेशा जारी रहेगा. वेल डन कार्तिक.'


ये भी पढ़ें: एक बार फिर 'गरीब के मसीहा' बने सोनू सूद! बिहार से आए बुजुर्ग की मदद करने के लिए बढ़ाया हाथ