Padma Awards 2020: पुरस्कार मिलने पर बोले करण जौहर- भावनाएं बयां करने के लिए नहीं हैं शब्द
मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर को पद्मश्री से नवाजा जाएगा. इस पुरस्कार के लिए अपने नाम के ऐलान पर करण जौहर ने शुक्रिया अदा किया है.
Padma Awards 2020: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पद्मश्री अवॉर्ड्स की घोषणा कर दी गई है. इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. फिल्म इंडस्ट्री से इस बार पांच हस्तियों के नाम का ऐलान किया गया है. इस लिस्ट में कंगना रनौत, करण जौहर, एकता कपूर, अदनान सामी और सिंगर सुरेश वाडेकर के नाम शामिल हैं. ऐसे में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए अपनी खुशी जाहिर की है.
इस अवॉर्ड से सम्मानित होने पर करण जौहर ने कहा, "ऐसा बहुत कम होता है जब भावनाए बयां करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी होती है. लेकिन यह ऐसा ही एक अवसर है ... पद्मश्री. देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक ऐसा सम्मान प्राप्त करना. अभी बहुत सारी भावनाओं से अभिभूत हूं. मेरे सपने को हर रोज जीने, बनाने और मनोरंजन करने के अवसर के लिए आभारी हूं. मुझे पता है कि मेरे पिता गर्व करेंगे और काश वह इस पल को वो मेरे साथ साझा करने के लिए यहां होते."
Padma Awards 2020: कंगना रनौत ने सरकार का किया शुक्रिया, बोलीं- देश की महिलाओं को करती हूं समर्पित
View this post on Instagram
पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित होने पर करण जौहर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं. करण जौहर को कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए ये सम्मान दिया जा रहा है. चाहे वह निर्माता, निर्देशक, रियलिटी शो के जज हों या टॉक शो के होस्ट और कई अवार्ड शो हों, उनका योगदान अविस्मरणीय है. करण जौहर ने 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है. उनका प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस अपने कंटेंट और डायवर्सिटी के लिए जाना जाता है.
Padma Awards 2020: कंगना रनौत-करण जौहर और एकता कपूर समेत 5 फिल्मी हस्तियों को पद्मश्री का ऐलान
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड