Video: यूएस के नेवी ऑफिसर्स ने हिंदी में गाया Kal Ho Naa Ho सॉन्ग, परफॉर्मेंस देख आ जाएगा मजा
US Navy Officers Performed On Kal Ho Na Ho: करण जौहर की फिल्म 'कल हो ना हो' के टाइटल ट्रैक पर यूएस नेवी ऑफिसर्स का एक शानदार परफॉर्मेंस सामने आया है. उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है, जो ये रहा.
Karan Johar Post On US Navi Officers Kal Ho Naa Ho Performance: बॉलीवुड गानों को चाहने वाले दुनिया के हर कोने में हैं. करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट पोस्ट में एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी फिल्म ‘कल हो ना हो’ के टाइटल सॉन्ग (Kal Ho Naa Ho song) पर कुछ यूएस नेवी ऑफिसर (US Navy officers ) परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं. यह काफी इंट्रेस्टिंग वीडियो है और इसीलिए करण ने अपने फैंस के साथ इसे शेयर करना जरूरी समझा होगा. उनके लिए यह खुशी की बात भी है कि उनकी फिल्में और गाने विदेशों में कितने पॉपुलर हैं. यहां तक कि यूएस नेवी ऑफिसर्स के बीच भी.
वीडियो में एक बोट पर डिनर के दौरान तीन यूएस नेवी ऑफिसर्स को परफॉर्म करते देखा जा सकता है. एक मेल ऑफिसर गिटार बजा रहा है और एक अन्य मेल व फीमेल ऑफिसर ‘कल हो ना हो’ सॉन्ग को हिंदी में गाते नजर आ रहे हैं.
यह गाना बहुत ही पॉपुलर रहा है और दिल को छू लेने वाला भी. यह 2003 में निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कल हो ना हो’ का टाइटल ट्रैक है. इसमें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा लीड रोल्स में थे. वहीं सैफ अली खान ने भी अहम किरदार निभाया था.
इस वीडियो को मूल रूप से एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. ट्वीट में बताया गया है कि यूएस सेक्रेटरी नेवी की ओर से आयोजित एक डिनर समारोह में यूएस नेवी बैंड ने बॉलीवुड सॉन्ग पर परफॉर्म किया. करण जौहर ने भी ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, “And the song lives on." इसके साथ उन्होंने पोस्ट में फिल्म के हीरो शाहरुख खान, लिरिसिस्ट जावेद अख्तर, कंपोजर शंकर एहसान लॉय और डायरेक्टर निखिल आडवाणी को टैग किया.
And the song lives on @Javedakhtarjadu @iamsrk @Shankar_Live @EhsaanNoorani #Loy @nikkhiladvani https://t.co/rpuVKD7IHY
— Karan Johar (@karanjohar) August 25, 2022
गाने को सोनू निगम ने गाया था. कुछ फैंस का कहना है कि करण जौहर (Karan Johar) को उनको भी टैग करना चाहिए. वहीं कुछ फैंस ने शाहरुख (Shah Rukh Khan) के लिए चियर्स किया, जिन्होंने फिल्म में एक कैंसर मरीज की भूमिका निभाई थी. फिल्म का आखिरी पार्ट बहुत ही इमोशनल रहा था, जिसे देखकर शाहरुख के फैंस सिनेमाहाल में बहुत रोए थे. टाइटल ट्रैक (Kal Ho Naa Ho song) भी बेहद इमोशनल है, जिसे यूएस नेवी ऑफिसर्स ( US Navy officers ) ने बखूबी गाया है.
यह भी पढ़ें: Watch: कार्तिक आर्यन को देख फूट-फूटकर रोने लगी फीमेल फैन, एक्टर ने दिखाया ऐसा जेस्चर की होने लगी जमकर तारीफ