Karan Johar On Viral Reel: करण जौहर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. अब हाल ही में 1998 में रिलीज हुए उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की एक रील काफी वायरल हो रही है. जिसे एक इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने अब तक की सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री बताया है. अब इस रील पर करण जौहर का रिएक्शन सामने आया है.
करण जौहर ने किया रिएक्ट
हाल ही में करण जौहर ने इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. अब हाल ही में करण ने 'कुछ-कुछ होता है' की वायरल रील पर रिएक्ट किया है. जिसमें करण ने 'तीन हंसते इमोजी शेयर किए हैं.'
इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर ने फिल्म को बताया मर्डर मिस्ट्री
करण मीरचंदानी के अनुसार, उनका दावा है कि राहुल (शाहरुख खान) और अंजलि (काजोल) के किरदार हमेशा प्यार में थे और इसके बारे में जानते थे. लेकिन जब उन्हें एहसास हुआ कि कॉलेज में न्यू स्टूडेंट टीना (रानी मुखर्जी) बहुत अमीर है, तो उन्होंने एक साजिश रची. राहुल ने टीना को लुभाया और उससे शादी की, लेकिन सालों बाद उसकी "रहस्यमय" तरीके से मौत हो गई, जिससे राहुल को टीना की प्रॉपर्टी मिल गई.
हालांकि राहुल और टीना की अंजलि (सना सईद) के रूप में एक बच्ची थी, इसलिए वो एक प्लान बनाते हैं ताकि वो लड़की अंजलि के साथ राहुल को मिलाने में साथ दे सके. वो उसके हर बर्थडे पर 8 लेटर लिखते हैं और उसे बचपन से बताते हैं कि कैसे उसकी दिवंगत मां चाहती हैं कि राहुल अपने पहले प्यार, अंजलि के साथ फिर से मिले. फिर छोटी अंजलि राहुल और अंजलि को फिर से मिलाने में मदद करती है, जिससे उन्हें अपने सालों लंबे मिशन को पूरा करने में मदद मिलती है.
यह भी पढ़़ें: बचपन में Shahid Kapoor हुए हैं एब्यूज, कबीर सिंह की ट्रोलिंग के बीच एक्टर ने किया चौंकाने वाला खुलासा