करण जौहर ने खुद कंफर्म किया रिलेशनशिप स्टेटस, कहा- 'इतना सिंगल हूं कि...'
Karan Johar On Relationship Status: करण जौहर ने एक पोस्ट के जरिए अपना रिलेशनशिप स्टेटस रिवील कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार पोस्ट करते हुए इस बारे में बात की है.
![करण जौहर ने खुद कंफर्म किया रिलेशनशिप स्टेटस, कहा- 'इतना सिंगल हूं कि...' karan johar revealed about his relationship status said i am so single right now करण जौहर ने खुद कंफर्म किया रिलेशनशिप स्टेटस, कहा- 'इतना सिंगल हूं कि...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/9b7feddfe72ab398657d8be48fc1a2fe1732633870496646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar On Relationship Status: फिल्म मेकर करण जौहर अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते नजर आते हैं. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया जिसके बाद वे चर्चा में आ गए हैं. दरअसल करण जौहर ने एक पोस्ट के जरिए अपना रिलेशनशिप स्टेटस रिवील कर दिया है.
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. इसमें लिखा था- 'मैं अभी इतना सिंगल हूं कि मैं एक चट्टान पर खड़ा हुआ और चिल्लाया कि मैं तुमसे प्यार करता हूं और मेरी गूंज ने जवाब दिया कि मैं सिर्फ दोस्त बनना चाहता हूं.'
'मैं सिंगल हूं और बहुत लंबे समय..'
ऐसा पहली बार नहीं है जब करण जौहर ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की हो. इससे पहले फेय डिसूजा के साथ बातचीत में करण ने खुलासा किया था कि 40 की उम्र तक वे एक पार्टनर की तलाश में थे. हालांकि 50 साल के होने के बाद उन्होंने इसकी तलाश बंद कर दी. करण ने कहा था- 'मैं सिंगल हूं और बहुत लंबे समय से किसी रिश्ते में नहीं हूं. मैं अपनी पूरी जिंदगी में डेढ़ रिलेशनशिप में रहा हूं.'
सिंगल लाइफ एंजॉय कर रहे करण जौहर
फिल्म मेकर ने कहा था- 'मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं अपनी सिंगल लाइफ को कितना एंजॉय करता हूं. मुझे नहीं लगता कि मैं बदल सकता हूं अब बाथरूम या बेडरूम या अपनी जगह या शेड्यूल शेयर करना भूल जाइए, मुझे लगता है कि आपके दिन की शक्ति आपके साथ है, आपकी जिम्मेदारी आपके बच्चों और आपकी मां के लिए है, बस इतना ही.'
बता दें कि करण जौहर ने साल 2017 में सरोगेसी से दो बच्चों का वेलकम किया था. उनके बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रूही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)