Guess Who: बॉलीवुड के इतिहास में अब तक एक से बढ़कर एक फिल्ममेकर हुए हैं. कई फिल्ममेकर्स की फिल्मों ने सीधे दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. आज ऐसे ही एक डायरेक्टर-प्रोड्यूसर से हम भी आपको रुबरु करा रहे हैं जो कि बॉलीवुड में बड़ी और खास पहचान रखता है.


आपको तस्वीर में एक बच्चा नजर आ रहा होगा. शायद आप इस बच्चे को न पहचान पाए लेकिन आपको बता दें कि यह बच्चा बॉलीवुड का सबसे कामयाब फिल्ममेकर हैं. इसने कई सेलेब्स को स्टार बनाया है. आज इसके पास बेशुमार दौलत है. लेकिन कभी गुजारा करने के लिए इसका घर तक बिक गया. इस बच्चे मी मां ने अपने जेवर तक बेच दिए थे. आइए जानते है कि आखिर यह बच्चा कौन है.


करण जौहर के बचपन की तस्वीर






तस्वीर में जो बच्चा नजर आ रहा है वो है करण जौहर. करण किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. करण ने कई बेहतरीन फिल्में बनाई है. करण के पिता यश भी दिग्गज प्रोड्यूसर थे. उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की शुरुआत की थी. जिसे आज करण संभाल रहे हैं.


फिल्में हुई फ्लॉप तो बेचना पड़ा घर


करण जौहर ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुद की जिंदगी से जुड़े कई बड़े राज खोले है. उन्होंने बताया कि पिता की फिल्में फ्लॉप होने के बाद उनकी फैमिली को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. तब उनकी मां ने नानी का घर बेच दिया था. बाद में करण के पिता की प्रॉपर्टी भी बिक गई.


करण जौहर के पिता ने धर्मा प्रोडक्शन के जरिए पहली फिल्म 'दोस्ताना' बनाई थी. साल 1980 में रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. लेकिन इसके बाद यश जौहर की एक के बाद एक पांच फिल्में फ्लॉप हो गई. इस वजह से उनकी हालत बेहद खराब हो गई थी.


हम मिडिल क्लास लोग थे






करण ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, 'फाइनेंसर्स हमें पैसे देते थे और हम जब उन्हें वापस करते थे तो उसपर इंट्रस्ट देते थे. जब पहली फिल्म फेल हुई तो मेरी मम्मी हीरू जौहर ने नानी का घर बेचा. और जब दूसरी फिल्म फ्लॉप हुई तो उन्होंने अपने जेवर बेचे. दिल्ली में मेरे पिता की प्रॉपर्टी थी जो बाद में उन्हें वो भी बेचनी पड़ी. ये सभी कहानियां मैंने सुनी हैं और अपनी आंखों से ऐसा घर में होते देखा भी है. हमारे पास पैसा नहीं था. हम लोग मिडिल क्लास लोग थे. धीरे-धीरे अपर मिडिल क्लास हुए और अब जाकर अमीर हुए हैं.'


50 रुपये मिलती थी पॉकेट मनी


आज करण जौहर करोड़ों रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. लेकिन कभी उनकी पॉकेट मनी 25 रुपये थी. उन्होंने आगे कहा कि, 'हमारी टेबल पर रोज खाना होता था. मैं अच्छे स्कूल से पढ़ा हूं. मेरे पापा अच्छी गाड़ी चलाते थे, पर हम कभी देश से बाहर घूमने नहीं गए, क्योंकि हम अफॉर्ड नहीं कर सकते थे. पापा मुझे हमेशा एक प्रिंस की तरह फील कराते थे. मेरी पॉकेट मनी 25 रुपये थी, पर मुझे वो 50 रुपये देते थे. मेरा वजन भी पापा की वजह से बढ़ा, क्योंकि उन्होंने मुझे बिगाड़ा हुआ था. सब कुछ दिया था उन्होंने मुझे.'


अब है 1700 करोड़ रुपये की नेटवर्थ


करण जौहर का मालाबार हिल्स में 20 करोड़ रुपये कीमत का एक घर है. इसके अलावा मुंबई में कार्टर रोड पर उनके पास एक सी-फेसिंग आलीशान घर भी है. इसकी कीमत 32 करोड़ रुपये है. करण बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760 और मर्सिडीज एस क्लास जैसी लग्जरी गाड़ियों के मालिक भी हैं. वहीं उनकी टोटल नेटवर्थ 1700 करोड़ रुपये है. 


यह भी पढ़ें: करियर के पीक पर इस दिग्गज अभिनेत्री ने कर ली थी शादी, फिर छोड़ी एक्टिंग, आज बेटा-बहू हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार्स