Karan Johar Dating: फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर लोगों में काफी इंटरेस्ट रहता है. वैसे तो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में करण खुलकर बात करते नजर आते हैं. इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बता दिया है कि वो किसे डेट कर रहे हैं. करण का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


करण का ये पोस्ट काफी मजेदार है. जिसे देखकर लोग खूब हंस भी रहे हैं. उन्होंने बताया है कि जिसे वो डेट कर रहे हैं वो उनके बिल भी भरते हैं.


इंस्टाग्राम को डेट कर रहे हैं करण
करण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'मैं इंस्टाग्राम को डेट कर रहा हूं. ये मेरी सुनता है... मुझे मेरे सपनों को फॉलो करने के लिए कहते हैं और मेरे बिल भी भरता है. प्यार ना करना क्या होता है?' करण जौहर का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.




अकेलेपन के बारे में बात कर चुके हैं
बीते साल दिवाली के दौरान करण ने अकेलेपन के बारे में बात की थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा था- 'दिवाली की रातें, इतनी मुलाकातें, इतनी सारी बातें, भीड़ में फिर भी तन्हाई, सिंगल स्टेटस से कब होगी जुदाई.'


वर्कफ्रंट की बात करें तो करण जौहर ने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ रैंपवॉक किया था. करण इस दौरान ऑल व्हाइट आउटफिट में नजर आए. उन्होंने साटिन शर्ट के साथ ट्राउजर और ट्रेंच कोट पहना था. करण ने अपने लुक को डायमंड नेकलेस के साथ कंप्लीट किया था. उन्होंने अपने इस लुक में फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. करण जल्द ही नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर एक सीरीज को डायरेक्ट करने जा रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार फिल्म रॉकी औऱ रानी की प्रेम कहानी को डायरेक्ट किया था.


ये भी पढ़ें: Game Changer BO Day 3 Worldwide: 'गेम चेंजर' अब 'पुष्पा 2' की कमाई पर लगाएगी ब्रेक! राम चरण की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 3 दिन में कर डाला छप्परफाड़ कलेक्शन