नई दिल्ली: आज बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस खास मौके पर आपको दिखाते हैं वो वीडियो जब करन जौहर ने कहा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में आलिया जैसी समझदार एक्ट्रेस दूसरी कोई नहीं है. करन जौहर ने ये बात कपिल शर्मा के शो में कही थी.


कपिल ने करन जौहर से पूछा था कि वो बॉलीवुड सितारों के कुछ सीक्रेट शो पर बता दें. इसी दौरान करन जौहर ने कहा, ''आलिया भट्ट बहुत चालाक हैं. एक दिन वो राष्ट्रपति का नाम नहीं बता पाई तो लोग उसका नाम लेकर मजाक बनाने लगे लेकिन आलिया से ज्यादा पूरी इडंस्टी में कोई क्लेवर लड़की नहीं है. बहुत ब्राइट है वो...''


याद दिला दें कि अपनी डेब्यू फिल्म के वक्त आलिया कॉफी विद करन में पहुंचीं थीं. यहां पर जब उनसे राष्ट्रपति का नाम पूछा गया तो वो नहीं बता पाई. इसके बाद सालों तक उनपर मजाक बनते रहे. इसे लेकर ही इस शो में करन जौहर ने आलिया को ट्रोल करने वालों को ये करारा जवाब दिया.





उसके बाद करन जौहर ने मजाकिया लहजे में कहा, ''वो वाकई अपने बाप की बेटी है. वो रोज अपने पापा से दो चार अच्छी लाइनें सुनकर आती है और हमें सुना देती है.''


आपको बता दें कि इस शो के दौरान करन जौहर ने आलिया के अलावा शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा सहित कई बड़े सितारों के राज खोल दिए थे..


 


यहां आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें कि आलिया भट्ट को करन जौहर ने ही लॉन्च किया था. वो शुरू से करण जौहर की चहेती हैं. आलिया की रिलीज हुई अब तक 12 फिल्मों में से 8 फिल्मों के निर्माता या सह निर्माता करण जौहर ही हैं.


आलिया की करण के साथ आई इन फिल्मों में उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ से लेकर ‘2 स्टेट्स’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘शानदार’, ‘कपूर एंड संस’. ‘डिअर जिंदगी’,’बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ और ‘राज़ी’ हैं. यहां तक करण ने अपनी एक फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ में भी आलिया से एक केमियो कराया था. वहीं आलिया की आने वाली फ़िल्में ‘कलंक’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और  ‘तख़्त’ के निर्माता भी करण जौहर हैं.