Salman Khan का फोन हाथ लगने पर इस शख्स को मैसेज करेंगे Karan Johar, किया खुलासा
Karan Johar: करण जौहर ने लंबे समय के बाद डायरेक्शन में कदम रखा है. उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी अच्छा कलेक्शन कर रही है.
Karan Johar On Salman Khan: फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) की सक्सेस एंजॉय कर रहे हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर इस फिल्म को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. करण ने इस फिल्म से डायरेक्शन में 7 साल बाद वापसी की है और उनकी ये फिल्म हिट साबित हो गई है. करण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अगर उन्हें सलमान खान (Salman Khan) का फोन मिल गया तो वह किसे सबसे पहले किसे मैसेज करेंगे.
इंडियन एक्सप्रेस के इवेंट एक्सप्रेस अड्डा में करण जौहर ने अनन्या पांडे के सवालों के जवाब दिए. अनन्या ने करण से कई सवाल पूछे. जिसमें से एक था कि अगर उन्हें सलमान खान का फोन मिल जाएगा तो किसे सबसे पहले मैसेज या कॉल करेंगे.
शाहरुख को करेंगे मैसेज
करण ने अनन्या की बात का जवाब दिया कि मैं शाहरुख खान को मैसेज करुंगा कहूंगा कि यह सिर्फ हम हैं. उसके बाद अनन्या पूछती हैं कि अगर उन्हें आलिया का फोन मिलेगा तो किसे मैसेज करेंगे? करण ने कहा- मैं उनसे अनन्या पांडे की लव लाइफ के बारे में पूछंगा.
करण-सलमान के कोलेबरेशन की आई थी खबर
कुछ समय पहले खबरें आईं थीं कि सलमान खान और करण जौहर एक फिल्म के लिए कोलेबरेट करने जा रहे हैं. सलमान खान ने इसकी 'आप की अदालत' शो में पुष्टि की थी. सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सलमान कहते हैं कि हाल ही में करण ने मुझे कॉल किा था और एक फिल्म ऑफर की थी. सलमान ने भी खुलासा किया था कि कई सालों बाद आदित्य चोपड़ा ने उन्हें फिल्मों के लिए कॉल करना शुरू किया है. अब करण जौहर का फोन गया कि एक फिल्म. ये बड़े प्रोड्यूसर- डायरेक्टर हैं जो मेरे साथ काम करना चाहते हैं, मैं भी उनके साथ काम करना चाहता हूं. ये सब 10 साल पहले ही शुरू हुआ है उसके पहले कोई अप्रोच नहीं करता था.
बता दें करण जौहर और सलमान खान से साथ में फिल्म कुछ कुछ होता है में काम किया था. इस फिल्म से करण ने डायरेक्शन में कदम रखा था.
ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Death Anniversary: कैसे हुई थी सोनाली फोगाट की मौत, जानें गोवा के रिसॉर्ट में आखिर क्या-क्या हुआ?