VIDEO: ट्रेलर लॉन्च पर करण जौहर से पूछा आपके लिए क्या है Good Newwz? दिया ये मजेदार जवाब
करण जौहर ने भी बताया कि आखिर उनके लिए गुड न्यूज का क्या मतलब है. जब करण से पूछा गया कि आपके लिए गुड न्यूज क्या है? इसके जवाब में करण जौहर ने मजेदार जवाब दिया.
अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर सेलेब्स भी खूब मस्ती करते नजर आए. इसी दौरान करण जौहर ने भी बताया कि आखिर उनके लिए गुड न्यूज का क्या मतलब है. जब करण से पूछा गया कि आपके लिए गुड न्यूज क्या है? इसके जवाब में करीना ने कहा कि जब उनकी शॉपिंग के पैकेट्स घर पहुंचते हैं तो उनके लिए इससे ज्यादा खुशी की खबर और कुछ नहीं हो सकते.
हालांकि करीना के इस जवाब से करण सहमत नहीं हैं. करण ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि उनके लिए गुड न्यूज तभी होगी जब उनके बैनर के लिए काम करने को लेकर एक्टर कम फीस चार्ज करेंगे. करण ने कहा, "फिल्म 'गु़ड न्यूज' के अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फ्रंट पर उन्हें अभी तक कोई गुड न्यूज नहीं दी है."
करण ने आगे कहा, "गुड न्यूज मेरे लिए वही है, जब एक्टर मेरी फिल्म में कम कीमत पर अभिनय करने के लिए तैयार हो जाए." उन्होंने कहा, "मुझे ऐसा लगता है कि जैसे ही मैं कोई अच्छी खबर सुनता हूं, तभी किसी कोने से एक बुरी खबर सुनने को मिलती है." करण ने कहा, "ऐसा बच्चों के जन्म की खबरों पर नहीं होता है. मुझे आज भी याद है जब मुझे मेरे दो बच्चों के होने की खबर मिली थी. मैं बहुत खुश हुआ था."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है गुड न्यूज के बाद आपको बैड न्यूज सुनने को मिलती है. यह हमारी जिंदगी में कभी खुशी कभी गम जैसा मामला है." आपको बता दें कि सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इसका निर्देशन राज मेहता हैं. वहीं फिल्म में अक्षय कुमार और करीना कपूर खान के अलावा कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे.
View this post on Instagram