Karan Johar On Kids: फिल्ममेकर करण जौहर साल 2017 में सेरोगेसी के जरिए पिता बने थे. वो एक सिंगल पेरेंट हैं. करण की मां हीरू जौहर उनके जुड़वा बच्चों के लिए मां का रोल निभाती है. करण के बच्चे उनकी तरह ही मस्तखोर हैं. वो सोशल मीडिया पर दोनों बच्चों के साथ वीडियो शेयर करते रहते हैं. जिसमें कभी उनके बच्चे मस्ती कर रहे होते हैं तो कई बार अपने ही पिता करण को रोस्ट कर देते हैं. करण के दोनों बच्चे अब बड़े हो रहे हैं और वो अपनी मां के बारे में सवाल पूछने लगे हैं. करण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बच्चे पूछने लगे हैं कि उन्हें किसने जन्म दिया है.


करण जौहर ने बताया कि यश और रूही अब अपनी मां के बारे में पूछने लगे हैं और समझने लगे हैं कि हीरू जौहर उनकी मां नहीं बल्कि दादी हैं. करण ने बताया कि वो बच्चों के सवालों के जवाब नहीं दे पा रहे हैं.


किसके पेट से लिया है जन्म
करण ने फेय डिसूजा से खास बातचीत में बताया कि वो अपने बच्चों के कैसे मैनेज कर रहे हैं. करण ने कहा-ये एक मॉर्डन फैमिली है. ये असामान्य परिस्थितियां हैं, हमने किसके पेट से जन्म लिया है? अब इस तरह के सवालों से डील कर रहा हूं. लेकिन मम्मा सच में मम्मा नहीं हैं वो दादी हैं. मैं स्कूल काउंसलर के पास जा रहा हूं कि इस तरह की सिचुएशन से कैसे मैनेज करूं और ये आसाना नहीं है. पेरेंट्स होना कभी आसान नहीं होता है.




बेटे को लेकर होती है चिंता
करण जौहर ने आगे बताया कि उन्हें बेटे यश को लेकर बहुत चिंता होती है. करण ने कहा- जब मैं बेटे को चीनी खाता देखता हूं और उसका वजन बढ़ता हुआ देखता हूं तो मुझे टेंशन हो जाती है. मैं उससे कुछ कहना नहीं चाहता हूं क्योंकि ये वो ही एज है जब मैं उसकी तरह जीना चाहता था. मैं चाहता हूं कि वो खुश रहे क्योंकि वो खुश बच्चा है.


ये भी पढ़ें: भारत में इस वजह से बैन हुईं हॉलीवुड की ये फिल्में, ओटीटी पर धड़ल्ले से देख रहे लोग