करण जौहर की पार्टी में बॉलीवुड सेलेब्स पर लगा था ड्रग्स लेने का आरोप, अब उठ रही डोप टेस्ट की मांग
करण जौहर की हाउस पार्टी की वायरल वीडियो में सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में विक्की कौशल घिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार ये मांग उठ रही है कि विक्की कौशल का डोप टेस्ट होना चाहिए.
फिल्मकार करण जौहर ने जब से 'सैटरडे नाइट वाइब्स' पार्टी का वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. तभी से सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर लोगों की अलग-अलग तीखी व दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है.
अकाली दल के विधायक मनजिंदर एस. सिरसा द्वारा वीडियो के माध्यम से ही दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर सहित कई बॉलीवुड अभिनेताओं पर आरोप लगाया कि वह 'ड्रग्स के असर' में थे.
विधायक ने इन सेलेब्स के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है और लगातार इनके डोप टेस्ट की बात कर रहे हैं. इतना ही नहीं विधायक ने इस मामले में इन सेलेब्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने तक की मांग की है. हालांकि अभी तक इस मामले को लेकर इन स्टार्स की ओर से कोई रिएक्शन समाने नहीं आया है.
Since @IshitaYadav is so furiously defending the celebs & advocating their innocence in drugs... Let us all request @karanjohar @shahidkapoor @Varun_dvn @arjunk26 @deepikapadukone to get DOPE TEST done & share report on twitter Pls prove me wrong by dope test report Ishita Ji https://t.co/ZtjcHC9YS2
— Manjinder S Sirsa (@mssirsa) July 31, 2019
इसके बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. एक इंस्टाग्राम उपयोगकर्ता ने लिखा, "वैसे लोग घोर नशे में दिख रहे हैं." करण जौहर के वीडियो पर एक और पोस्ट किया गया, "सभी लोग धुत्त हैं." एक अन्य उपयोगकर्ता ने बॉलीवुड हस्ती पर तंज कसने के अंदाज में लिखा, "विक्की कौशल को देखो-पूरी तरह से टल्ली."
View this post on Instagram
हालांकि फैंस इस वीडियो लेकर अपना-अपना तर्क दे रहे हैं. इस वीडियो में वैसे तो कई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आ रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा सवालों के घेरे में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल घिरते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार ये मांग उठ रही है कि विक्की कौशल का डोप टेस्ट होना चाहिए.
दरअसल, विक्की कौशल की एक तस्वीर लगातार वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि वो ड्रग्स ले रहे थे. इस तस्वीर में आप विक्की के पीछे की लाल घेरे में दिख रही सफेद लाइन्स को देख सकते हैं. हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है इसे लेकर अभी पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता.
लेकिन करण जौहर द्वारा शेयर की वीडियो को स्लो मोशन में देखा जाए तो आप पाएंगे कि सोशल मीडिया पर जिन सफेद लाइनों को ड्रग्स कहा जा रहा है दरअसल वो लाइट की रोशनी है. हालांकि इस सब के बावजदू ये तो तय है कि करण जौहर द्वारा शेयर की गई इस वीडियो ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है.
Photo Credit- Twitter @iabhipareekआपको बता दें कि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिरसा ने ट्विटर के जरिए दीपिका, रणबीर कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, शाहिद, फिल्मकार जोया अख्तर और अयान मुखर्जी सहित अन्य पर करण जौहर की पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है. इस मुद्दे पर सिरसा ने ट्विटर पर एक और ताजा पोस्ट किया, "इन नशेड़ियों की जगह जेल है, समाज नहीं."