Karan Johar Shared Brahmastra New Promo: अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्‍मों से एक है. रिलीज का समय बिल्‍कुल नजदीक आ चुका है. मेकर्स फिल्‍म के प्रति  लोगों की दिलचस्‍पी बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्‍म से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एक झलक दिखाकर फैंस के बीच एक्‍साइटमेंट को ऐसे ही बढ़ा दिया गया है. इस बीच, करण जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया पर ‘ब्रह्मास्त्र’ का एक नया प्रोमो (Brahmastra New Promo) भी शेयर कर दिया है, जिसको लेकर लोगों के बीच एक्‍साइटमेंट के साथ कंफ्यूजन भी खूब देखने को मिल रहा है.


दरअसल, ‘ब्रह्मास्त्र’ के नए प्रोमो में एक दमदार फिजिक व लंबे बालों वाले शख्‍स को दिखाया गया है, जो अपनी बाजुओं में शक्तियां हासिल करते हुए नजर आता है. मगर चेहरा नहीं दिख रहा है. कुल मिलाकर प्रोमो तो जबरदस्‍त है, जिसने फैंस की एक्‍साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. मगर चेहरा नहीं दिखने की वजह से लोग पहचानने में लग गए हैं कि आखिर प्रोमो में दिख रहा अभिनेता है कौन.






प्रोमो में दिखे एक्‍टर कोई बता रहा शाहरुख तो कोई रणवीर 


चूंकि एक दिन पहले ही ‘ब्रह्मास्त्र’ में शाहरुख के कैमियो की पुष्टि हो चुकी है तो ज्‍यादातर लोगों को यही लग रहा है कि शाहरुख ही हैं, मगर फिजिक को देखते हुए उन्‍हें रणवीर सिंह भी बताया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा है कि अगर ये शाहरुख हैं तो रणवीर की तरह क्‍यों दिख रहे हैं. इस तरह के कई सवाल सामने आ रहे हैं. अब इसका जवाब तो करण जौहर ही दे सकते हैं. खैर, एक बात तो स्‍वीकार करनी पड़ेगी कि एक्‍टर का लुक जबरदस्‍त है. इसको लेकर किसी को कोई कंफ्यूजन नहीं है.


आपको बता दें कि ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) नौ सितंबर को रिलीज हो रही है. करण जौहर (Karan Johar) इसके प्रोड्यूसर हैं. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की साथ में पहली फिल्‍म है. अमिताभ बच्‍चन, नागार्जुन जैसे मंझे अभिनेता भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्‍म फैंटेसी पर आधारित है और अस्‍त्रों की कहानी बताती है. सरप्राइज एलिमेंट के तौर पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) है. दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने के लिए बहुत कुछ है, मगर बायकॉट ट्रेंड की वजह से कुछ भी क्लियर कहा नहीं जा सकता है. अब तो बस फिल्‍म रिलीज होने का इंतजार है.


यह भी पढ़ें: बायकॉट ट्रेंड से क्‍या सच में इंडस्‍ट्री के गरीब तबके पर पड़ रहा असर? Pallavi Joshi ने बताया सच


यह भी पढ़ें: जब 'रंगून' की शूटिंग के दौरान बहती नाक के साथ Shahid Kapoor ने Kangana Ranaut को किया था किस!