Karan Johar: फिल्म मेकर करण जौहर वैसे तो अपने खुशमिजाज अंदाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को परेशानी में डाल दिया है. दरअसल करण ने समय की पाबंदी पर एक पोस्ट शेयर की है. जिसमें उन्होंने बैठकों में देर से पहुंचने वाले लोगों के लिए टाइम ऑफेंडर्स शब्द का इस्तेमाल किया है. करण के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस लगातार उनसे पूछ रहे हैं कि उनकी इस परेशानी की वजह कौन है?
करण जौहर ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
करण जौहर ने बिना किसी का नाम लिए समय के महत्व के बारे में लिखा, 'तो... समय की पाबंदी के बारे में अद्भुत बात ये है कि इसके लिए किसी प्राकृतिक प्रतिभा, किसी डिग्री या यहां तक कि माता-पिता या ऑफिसर की मंजूरी की जरूरत नहीं होती है... ये एक कला का रूप नहीं है जो हमें पीढ़ियों से विरासत में मिली है... ये सरल बुनियादी शिष्टाचार है... अन्य लोगों के समय के लिए सम्मान और इसलिए उनका सम्मान भी. शुद्ध मिलावट रहित सम्मान...'
'आप मुझ पर कोई एहसान नहीं कर रहे'
उन्होंने आगे लिखा, '15 मिनट देरी से पहुंचने पर बिना किसी माफी के या दुखी दिखने से प्रोटेक्शन की बू आती है... मैसेजिंग 'ऑन माय वे'. 'रास्ते में हूं'… इसलिए ??? आप होने के लिए हैं... आप मुझ पर कोई एहसान नहीं कर रहे हैं और बिना किसी स्पष्टीकरण के मुझे ये मैसेज भेजना उतना ही क्लीयर नहीं है जितनी नोलन की फिल्म...'
टाइम खराब करने वाले लोगों को अपनी लिस्ट में नहीं रखना चाहते करण
उन्होंने आगे लिखा, 'फिर सबसे खराब! ओह याद नहीं रहा!!!! क्यों मिस्टर प्रेसिडेंट ???? ऐसा देश चला रहे हैं जो आपको इतना व्यस्त रखता है??? फिर एवर पॉपुलर वाला… बहुत ज्यादा ट्रैफिक… क्या आप न्यूजीलैंड में रहते हैं??? नहीं ये इंडिया है... जनसंख्या की स्थिति की जांच करें बच्चे! हम घनी आबादी वाले हैं... तो यहां आप क्या करते हैं... जल्द ही छोड़ दें!!!!! सबसे खराब तब होता है जब वो दिखाई नहीं देते हैं और एक गंभीर माफी के साथ एक संदेश भी नहीं भेजते हैं! समय के अपराधियों के इस आखिरी वर्ग को मुझे अपनी लिस्ट से हमेशा के लिए हटा देना चाहिए.'
करण के लिए परेशान हुए लोग
करण जौहर के इस पोस्ट के बाद फराह खान ने लिखा, 'मैं समझती हूं करण, कौन है ये इंसान इसका नाम बताओ.' वहीं अन्य यूजर्स करण की इस परेशानी की वजह जानना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Aryan Khan फिल्म से नहीं, वेब सीरीज से रखेंगे बॉलीवुड में कदम, क्या होगा टाइटल? पढ़ें पूरी जानकारी