Karan Johar children Funny Video: बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) सेलिब्रिटी होने के साथ-साथ दो बच्चों के पिता भी है. करण के दोनों ही बच्चे बेहद क्यूट हैं, जिनका नाम यश और रुही है. निर्देशक अक्सर अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. वहीं करण के दोनों ही बच्चे (Karan Johar Children) क्यूट होने के साथ-साथ काफी शैतान भी हैं. अब करण के दोनों बच्चों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें यश और रूही, पापा का ही मजाक उड़ाते दिख रहे हैं.


दरअसल, करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करण जौहर के दोनों बच्चे यश और रूही प्ले करते दिख रहे हैं. वीडियो में करण जौहर की आवाज सुनाई दे रही है. वीडियो में करण अपने दोनों बच्चों को गाना गाकर सुना रहे हैं- 'अभी न जाओ छोड़कर' ...करण जौहर अभी इतना गाते ही हैं कि दोनों बच्चे अपने कान बंद कर लेते हैं.


वीडियो में करण बेटे यश और रूही से पूछते हैं कि वो क्यों नहीं उनका गाना सुनना चाहते हैं तो यश बोलते हैं कि आप बहुत गंदा गाते हैं. करण चौंकते हुए पूछते हैं क्या? तो यश फिर बोलते हैं कि मैंने आपको टीवी पर गाते हुए देखा है आप बहुत ही गंदा गाते हैं. इस पर करण कहते हैं मैं बहुत अच्छा गाता हूं ....






इस वीडियो को पोस्ट करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा है- No fans of my surili aawaz in my house ...बता दें कि करण जौहर अपने शो कॉफी विद करण को लेकर काफी सुर्खियों में रहे हैं. हाल ही में करण ने अपने ट्विटर का अकाउंट बंद कर दिया है. 


Box Office पर औंधे मुंह गिरी परिणीति चोपड़ा की Code Name Tiranga, पहले दिन कमाई बस इतने लाख