Karan Johar के बच्चे हैं फैशनेबल, वीडियो में देखें यश और रूही जौहर का ये क्यूट अंदाज
Karan Johar Children: फिल्ममेकर करण जौहर ने अपने बच्चे यश जौहर और रूही जौहर का एक प्यारा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में करण के बच्चे उनके जैसे ही ड्रेस पहने हुए हैं.
![Karan Johar के बच्चे हैं फैशनेबल, वीडियो में देखें यश और रूही जौहर का ये क्यूट अंदाज Karan johar shares latest cute video of his children Yash and Roohi Johar watch here Karan Johar के बच्चे हैं फैशनेबल, वीडियो में देखें यश और रूही जौहर का ये क्यूट अंदाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/50305b682c4005226f0d2eb16ef8d9ce1670813617190453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar Children Video: हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले करण ने हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में बनाई हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ करण पर्सनल लाइफ के लिए भी काफी सुर्खियों में रहते हैं. इस बीच करण ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चे यश जौहर और रूही जौहर का एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में करण जौहर के बच्चे अपने डैडी के तरह मैचिंग ड्रेस पहने हुए हैं और खुद को फैशनेबल बता रहे हैं.
करण जौहर ने शेयर किया बच्चों का क्यूट वीडियो
अक्सर देखा जाता है कि करण जौहर अपने जुड़वा बच्चे यश जौहर और रूही जौहर की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इस बीच रविवार को करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि करण जौहर रूही जौहर और यश जौहर से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि- 'क्या बात मैचिंग-मैचिंग ड्रेस पहन रखी है आपने तो, इस पर रूही जवाब देते हुए कहती हैं कि हम बहुत फैशनेबल हैं, दूसरी और यश अपने पापा से कहते हैं कि हां हम हैं अपने डैडी की तरह फैशनेबल.
इसके बाद करण अपने बच्चों के धन्यवाद बोलते हुए कहते हैं कि इस प्रशंसा के लिए आप दोनों को थैंक्यू.' सोशल मीडिया पर करण जौहर का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स करण के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सामने आए सेलेब्स के रिएक्शन
करण जौहर के इस प्यारे वीडियो पर हिंदी सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारे कमेंट कर के अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सुपरस्टार अनिल कपूर ने करण के ट्विन्स बच्चों के इस वीडियो पर 'हार्ट इमोजी' बनाकर लाइक किया है. इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा कश्यप ने भी करण के इस वीडियो पर 'सो क्यूट और हार्ट इमोजी' के साथ रिएक्शन दिया है. ऐसे में कई सेलेब्स करण जौहर के इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)