Karan Johar Slams Actors: फेमस डायरेक्टर करण जौहर फिल्म बिजनेस को बहुत अच्छी तरह समझते हैं. वह अक्सर सितारों की बढ़ी हुई फीस को लेकर बात करते रहते हैं, लेकिन एक बार उन्होंने ऐसे सितारों को लताड़ लगाई है, जो 20 करोड़ रुपये की फीस मांगते हैं, लेकिन ओपनिंड पर 5 करोड़ का बिजनेस भी नहीं दे पाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के हिट होने के बावजूद उन्हें नुकसान हुआ था.
फिल्म हिट होने के बाद भी खो दिए अपने पैसे
मास्टर्स के यूनियन पॉडकास्ट शो में करण जौहर ने बताया कि उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शन दो लोगों के साथ एक स्टार्टअप की तरह शुरू हुई थी. करण ने बताया कि यश चोपड़ा ने उनसे कहा था कि एक फिल्म कभी फेल नहीं होती है बल्कि बजट करता है. करण जौहर ने कहा, 'जैसा कि मैंने आपको स्टूडेंट ऑफ द ईयर के बारे में बताया. मैंने हिट फिल्म बनाई और मैंने अपने पैसे खो दिए. वास्तव में मैंने हर रात एक गोली खाई है'.
हिंदी सिनेमा में है मेरा दिल
करण जौहर ने उन स्टार्स की भी बात की, जिनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड़ की ओपनिंग नहीं कर पाती हैं, लेकिन वे 20 करोड़ रुपये फीस की डिमांड करते है. उन्होंने कहा, 'मुझमें बहुत इमोशन है. मेरा दिल हिंदी सिनेमा में है, लेकिन अगर आप मुझसे एक बिजनेसमैन के रूप में पूछते हैं, तो मुझे लगता है कि तेलुगू बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव इंडस्ट्री है'.
ऐसा कहने के लिए हो सकती है मेरी हत्या
यह पूछने पर कि फिल्म से कितना हिस्सा कौन कमा रहा है? तो करण जौहर ने जवाब दिया, 'दुर्भाग्य से इसमें से एक हिस्सा फिल्म स्टार्स के पास है. ऐसा कहने के लिए मेरी हत्या भी हो सकती है, लेकिन अगर आप पांच करोड़ ओपनिंग कर रहे हैं और आप मुझसे 20 करोड़ रुपये मांग रहे हैं, तो ये कैसे उचित है? भ्रम एक ऐसी बीमारी है, जिसकी कोई वैक्सीन नहीं है. वर्क फ्रंट की बात करें तो करण जौहर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में बिजी हैं. वह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. ये मूवी इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें-Alibaba शो में Tunisha Sharma के कैरेक्टर को कौन करेगा रिप्लेस? मेकर्स ने लिया ये बड़ा फैसला