Karan Johar On Pathaan: 'प्यार हमेशा नफरत को मात देता है...' करण जौहर ने 'पठान' के कलेक्शन को लेकर बॉयकॉट गैंग पर साधा निशाना
Karan Johar On Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच करण जौहर ने हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
![Karan Johar On Pathaan: 'प्यार हमेशा नफरत को मात देता है...' करण जौहर ने 'पठान' के कलेक्शन को लेकर बॉयकॉट गैंग पर साधा निशाना Karan Johar slams boycott gang as Shah Rukh Khan Pathaan 100 crore box office opening says love forever trumps hate Karan Johar On Pathaan: 'प्यार हमेशा नफरत को मात देता है...' करण जौहर ने 'पठान' के कलेक्शन को लेकर बॉयकॉट गैंग पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/26/be19578df53bfaf659e4bea53a88985c1674727021681612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar On Pathaan: सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान ने देशभर में विरोध प्रदर्शन और बॉयकॉट ट्रेंड के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस खबर से करण जौहर खुशी से झूम उठे हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख खान और फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की है और इसके साथ ही हेटर्स को करारा जवाब दिया है.
करण जौहर ने हेटर्स को दिया करारा जवाब
करण जौहर ने इंस्टा स्टोरी पर पठान फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक दिन में 100 करोड़ और उससे ज्यादा! मेगास्टार शाहरुख खान, विजनरी और लेजेंड्री वाईआरएफ और आदि (आदित्य चोपड़ा), सिड (सिद्धार्थ आनंद) दीपिका, जॉन बहुत खूब'. करण जौहर ने कैप्शन के आखिर में लिखा, 'प्यार हमेशा नफरत से जीतता है. इस डेट को याद रखना'.
शाहरुख खान की 'पठान' को बताया ब्लॉकबस्टर
इससे पहले करण जौहर ने शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े थे. उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे याद नहीं है कि आखिरी बार कब मुझे फिल्मों में इतना मजा आया था. ये सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. मेगा एक शब्द है. शाहरुख खान का आकर्षण, करिश्मा, सुपरस्टारडम और प्रतिभा. सबसे हॉट, सुंदर और सनसनीखेज के रूप में एजेंट जो दीपिका पादुकोण में देखने को मिलेगी. सबसे सेक्सी और सबसे बेहतरीन खलनायक जॉन अब्राहम'.
करण ने की सिद्धार्थ आनंद और आदित्य चोपड़ा की तारीफ
उन्होंने आगे लिखा, 'सिड (सिद्धार्थ आनंद) द्वारा शानदार ढंग से निर्देशित. वह जानते है कि कैसे एक फिल्म को कैसे बनाना है, जो बहुत कम लोग कर सकते हैं. मुझे अपने सबसे अच्छे दोस्त आदित्य चोपड़ा पर बहुत गर्व है. उनका विजन और टैलेंट अतुलनीय है. जहां तक किंग की बात है, तो वह कहीं नहीं गया. वह सिर्फ वह रूल करने के लिए सही समय का इंतजार कर रहा था. लव यू शाहरुख खान'.
पठान ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने भारत में सभी भाषाओ में पहले दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसमें तमिल और तेलुगू वर्जन की कमाई भी शामिल है. शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. पिछली बार वह फिल्म जीरो में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ काम किया था. हालांकि, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)