बेटे यश के लिए एकदम बोरिंग हैं करण जौहर! वायरल हो रहा है बाप-बेटे का ये फनी वीडियो
Karan Johar Kids Video: करण जौहर अपने बच्चों के फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, बीते दिनों यश और रूही ने डिस्को-दीवाने पर खूब डांस किया था.
Karan Johar Kids Video: फिल्म निर्माता करण जौहर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के वीडियो शेयर करके फैंस से जुड़े रहते हैं. यश और रूही जौहर अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीत लेते हैं. हाल में करण जौहर (Karan Johar) ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके बेटे यश पापा को बोरिंग कहते नजर आ रहे हैं.
करण जौहर को यश ने कहा बोरिंग
शुक्रवार को करण जौहर ने अपने बेटे यश का एक और प्यारा वीडियो अपलोड किया था. उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, “मेरी पर्सनैलिटी का रिव्यू …इस वीडियो में यश काफी बोर नजर आ रहे हैं जब करण उनसे पूछते हैं कि ये क्या कर रहे हो. उनका बेटा मासूमियत से जवाब देता है "मैं बोरिंग हूं" जिस पर करण उसे सही करने की कोशिश करते हैं. फिर करण कहते हैं, "आपके कहने का मतलब है कि आप बोर हो चुके हैं." लेकिन पांच साल का बच्चा इसके बजाय अपने पिता से कहता है, “नहीं...तुम मुझे बोर कर रहे हो. ये सुनकर करण थैंक्स कहकर वीडियो बंद कर देते हैं."
View this post on Instagram
कुछ हफ़्ते पहले, करण ने यश का एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें बच्चे 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' के गाने डिस्को दीवाने पर डांस करते नजर आए थे. इसमें उनकी बेटी रूही भी अपने भाई का साथ दे रही थीं. करण ने SOTY के संगीतकारों को टैग किया और लिखा, "यह #discodeewane का तीसरा वर्जन है! कृपया ध्यान दें @vishaldadlani और @shekharravjiani!”
View this post on Instagram
साल 2017 में सरोगेसी से पिता बने थे करण
करण जौहर साल 2017 में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चे रूही और यश के पिा बने थे. बॉलीवुड बबल के साथ इंटरव्यू में करण ने कहा था कि, बच्चों ने उनकी जिंदगी में लाइफ पार्टनर की कमी को पूरा कर दिया है. सिर्फ इसलिए कि आप रिलेशनशिप में नहीं हैं इसका मतलब यह नहीं है कि आपको पेरेंट नहीं बनना चाहिए. जब आप भावनात्मक रूप से तैयार होंगे तो आप मां-बाप बन सकते हैं. हालांकि, पार्टनर और बच्चे दोनों रिश्ता एक दूसरे की जगह नहीं ले सकता."
यह भी पढ़ें- 'एक्टर से ज्यादा बीवी बनकर खुश थी...शादी के बाद बॉलीवुड छोड़ने पर Jaya Bachchan ने दिया चौंकाने वाला बयान