Karan Johar Relationship: मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के बहुचर्चित शो कॉफी विद करण बहुत जल्द समाप्त होने वाला है. सोमवार को करण जौहर ने अपने इस शो को ग्रैंड फिनाले का एक ट्रेलर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बतौर गेस्ट कॉफी विद करण के फिनाले (Koffee With Karan 7 Finale) में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कुशा कपिला, तन्मय भट्ट, निहारिका एनएम और दानिश सैत ने शिरकत की है. इस बीच करण जौहर के एक्स को लेकर भी इस एपिसोड में चर्चा होती नजर आएगी.
कौन है करण जौहर का एक्स
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. कॉफी विद करण 7 फिनाले के इस वीडियो में करण जौहर गेस्ट कुशा कपिला, तन्मय भट्ट, निहारिका एनएम और दानिश सैत से काफी बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
इस बीच दानिश ब्रह्मास्त्र का जिक्र करते हुए एक्ट्रेस आलिया भट्ट के शिवा-शिवा के डायलॉग की तुलना करण से करते हैं. दानिश के मुताबिक करण जौहर भी आलिया-आलिया करते रहते हैं. इस बीच निहारिका एनएम करण के एक्स को लेकर सवाल पूछती हैं. जिससे करण कतराते हुए नजर आते हैं.
हालांकि कुशा कपिला कहती हैं वरुण धवन को करण के एक्स के बारे में पता है. इस पर करण जौहर ये कहते हुए दिख रहे हैं कि उनको गलती से पता लग गया था. तभी अचानक तन्मय भट्ट करण से पूछते हैं कि क्या आप डेविड धवन को डेट कर रहे थे. इस पर करण और बाकी सभी लोग जोर से हंस देते हैं.
डेविड धवन के नाम क्या रहा करण का रिप्लाई
इसके बाद करण जौहर (Karan Johar) ने बिना देरी करते हुए अपना जवाब दिया. करण ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि मैंने डेविड धवन को डेट नहीं किया. मालूम हो कॉफी विद करण सीजन सात का ग्रैंड फिनाले (Koffee With Karan 7 Finale) इस सप्ताह गुरुवार को होगा. ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रात 12 बजे आप इस फिनाले का लुत्फ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Raju Srivastav: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने बयां किया दर्द, कहा- पापा हॉस्पिटल में कुछ भी नहीं बोले