करण जौहर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को लेकर फैन्स के साथ एक महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की है.


करण जौहर ने शेयर की जानकारी


करण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर करते हुए सभी को बताया है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए लोकेशन ढूंढ रहा हूं. उन्होंने एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि, गेट सेट गो! लोकेशन रॉकी और रानी की प्रेम कहानी. बता दें कि रणवीर सिंह के अपने बर्थडे यानी 6 जून को इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने फिल्म में दिखने वाले सभी किरदारों के नाम की घोषणा की थी.




पहले गली बॉय में कर चुके है काम


बता दें कि ये दूसरी बार होगा जब रणवीर और आलिया बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले वो गली बॉय में काम कर चुके हैं. दोनों की जोड़ी को फैन्स ने काफी पसंद किया था. फैन्स भी दोनों को फिर से एकसाथ देखने के लिए काफी एक्साइटिड हैं.



इन फिल्मों में नजर आएंगे दोनों


वही बात करें दोनों के वर्कफ्रंट की तो दोनों की ही इस साल बैक टू बैक कई फिल्में आने वाली है. रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वालें हैं इसके अलावा वो फिल्म 83 और सर्कस में नजर आने वाले हैं. वहीं आलिया फिल्म आरआरआर में सीता के रोल में संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में भी नजर आने वाली हैं.


ये भी पढ़ें-


Indian Idol 12: 12 घंटे चलेगा शो का फिनाले एपिसोड, कई सितारे अपनी परफॉर्मेंस से लगाएंगे शो में चार चांद


Movie Time: शूटिंग से ब्रेक लेकर सिनेमा हॉल पहुंची कंगना रनौत, जानिए देखी कौन सी फिल्म