मुंबई: करण जौहर के चैट शो ‘कॉलिंग करन’ के सीजन 2 में बॉलीवुड सेलेब्रिटी उनसे रिलेशनशिप से जुड़ी सलाह मांग रहे हैं. इसके नए एपिसोड में रनबीर कपूर अपने रिलेशन को लेकर करण जौहर से सलाह ले रहे हैं. दरअसल रनबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की को स्टार आलिया भट्ट से प्यार कर बैठे हैं. इस प्रोग्राम के सेलेब सरप्राइज नाम के एक पार्ट में रनबीर से उनकी लव लाइफ के बारे में फोन पर पूछा गया.


रनबीर ने रिलेशनशिप में हुई गलतियों के बारे में बात की. इस दौरान रनबीर ने पूछा ‘अगर एक रिश्ते में आप गलती करते हो फिर दोबारा वही गलती करते हो तो फिर उसे सुधारने का सही तरीका क्या है’? इसका जवाब देते हुए करण जौहर कहते हैं ’आपको उस रिश्ते से बाहर निकल जाना चाहिए. क्योंकि आप यदि एक के बाद एक लगातार दो गलतियां कर देते हैं बिना कुछ महसूस किए. मुझे पता है कि आप जानते हैं कि मैं किस बारे में बात कर रहा हूं’.

भीमा कोरेगांव मामले पर ट्विंकल खन्ना का तीखा हमला, कहा- एक-एक करके ही छिनती है आजादी

इसके बाद इस प्रोग्राम के ट्रेंड को फॉलो करते हुए रनबीर ने कुछ सवाल करण से पूछे. जिसमें एक करण के फोन कोड के बारे में था और दूसरा रनबीर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में पूंछा. इसके बाद रनबीर ने अपनी गर्लफ्रेंड के बार में सलाह मांगी. जिस पर करण ने जवाब दिया कि ‘तुम एक दिन दुनिया के सबसे अच्छे पति बनोगे और मैं यह सलाह तुम्हें देता हूं’.


बॉलीवुड की तीन खूबसूरत अभिनेत्रियों के साथ शाहरुख खान ने बिताई शाम, देखें तस्वीरें

सोनम कपूर को भी सलाह दे चुके हैं करण जौहर

कुछ दिन पहले सोनम कपूर ने भी करण जौहर से अपने वैवाहिक जीवन के लिए सलाह मांगी थी. जिसमें सोनम ने कहा था कि शादी का पहला साल एडजस्टमेंट से भरा होता है. सोनम की बात का जवाब देते हुए करण ने कहा था कि ‘मैं शादी एक्सपर्ट तो नहीं हूं, लेकिन एडजस्टमेंट बहुत मायने रखता है. क्योंकि पति-पत्नी होने के नाते आप साथ में रह रहे हैं और आपको अपने पार्टनर की कई सारी ऐसी बातें पता चलती हैं जो पहले नहीं पता थी.

इसके बाद करण कहते हैं ‘साथ में रहने के लिए सबसे जरूरी चीज है पेशेंस, क्योंकि आपको अपने पार्टनर की छोटी-छोटी आदतों के बारे में धीर-धीरे पता चलता है. जिसके लिए आपको पेशेंस रखने की जरूरत होती है. जैसे कि वह बेड के किस साइड में सोना पसंद करता है, उसके फ्रेश होने का टाइम क्या है, वह नेटफ्लिक्स देखता है या टीवी. आपको उसके रुटीन की सारी बातें पता होनी चाहिए. इसके बाद उन आदतों पर बात करना चाहिए जो आपको सही न लग रही हों. ऐसा करने से रास्ते बनने के पहले ब्लॉक नहीं होंगे’.