मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मौत के मामले में मुंबई पुलिस बॉलीवुड के निर्माता निर्देशक करण जौहर से पूछताछ करेगी. करण जौहर से पूछताछ इस हफ़्ते के अंत तक की जाएगी. मंगलवार को धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता से पूछताछ होनी है. धर्मा प्रोडक्शन और सुशांत के बीच 'ड्राइव' फिल्म को लेकर हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी भी पुलिस ने मंगवाई है.
पुलिस जांच में ये बात सामने आई है कि फ़िल्म 'ड्राइव' को लेकर सुशांत और धर्मा प्रोडक्शन के बीच अनबन हुई थी. खुद सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी ने पुलिस पूछताछ में करण जौहर और सुशांत के बीच हुए एक प्रोजेक्ट के बारे में अहम जानकारी दी. श्रुति के मुताबिक़ सुशांत ने धर्मा प्रोडक्शन की फ़िल्म DRIVE में काम किया था. सुशांत ने उस फ़िल्म की डबिंग के लिए डेट नहीं दी थी. इसपर जब श्रुति ने सुशांत से बात की तो सुशांत ने बताया कि मैं तीन बार डबिंग के लिए डेट दे चुका हूं लेकिन इन्होंने कुछ किया नहीं. पुलिस ये जानकारी ले रही है कि क्या इस फ़िल्म को लेकर सुशांत और करन जौहर की धर्मा प्रोडक्शन में कोई अनबन हुई थी.
इसके अलावा सोशल मीडिया पर लगातार एक कैंपेन चल रहा है कि इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ करने के धर्मा प्रोडक्शन के निर्णय से सुशांत नाराज़ थे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इस फ़िल्म को ना तो पूरी लगन से साथ बनाया गया, ना ही इस फ़िल्म का प्रमोशन ठीक से किया गया. जबकि सुशांत ने इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें रखी थी.
पुलिस ने कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी जांच के लिए मंगवाई
पुलिस इसी बात को जानना चाहती है कि क्या फ़िल्म बनने से पहले इसे ओटीटी पर रिलीज़ करना तय हुआ था या बाद में निर्णय बदला गया. इसी सवाल का जवाब जानने के लिए पुलिस ने धर्मा प्रोडक्शन और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी जांच के लिए मंगवाई है.
वहीं लगातार करण जौहर के ख़िलाफ़ कंगना जैसे सेलिब्रिटी खुलकर बोल रहे हैं. लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर आरोप लगाया जा रहा है कि करण ने सुशांत के ख़िलाफ़ इंडस्ट्री में एक ग्रुप, एक लॉबी बनाई थी. ये लॉबी सुशांत को मानसिक रुप से कमजोर करने के लिए ब्लाइंड आर्टिकल लिखते थे, तरह तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें वायरल करते थे और उन आरोपों को चर्चा का विषय है बनाते थे. पुलिस ये जानना चाहती है कि क्या बॉलीवुड में सुशांत के ख़िलाफ़ कोई साज़िश रची जा रही थी. एक ऐसी साज़िश जो सुशांत को मानसिक पीड़ा पहुंचाकर उन्हें आत्महत्या की तरफ़ ढकेलने के लिए रची गई थी.