बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर करण जौहर और कंगना रनौत की कोल्ड वॉर के बारे में तो सभी जानते हैं. वक्त पर वक्त पर दोनों पब्लिक प्लेटफॉर्म्स पर एक दूसरे पर निशाना साधने से भी नहीं चूकते. बीते दिनों कंगना ने बॉलीवुड के कई नामी सेलेब्स पर निशाना साधा था, लेकिन अब इशारों-इशारों में करण जौहर ने कंगना पर चुटकी ली है.

BUZZ: फिल्म 'तख्त' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन

हाल ही में करण जौहर कॉमेडियन और लाइव परफॉर्मर भुवन बाम के लाइव शो में पहुंचे थे जहां उन्होंने फैंस के सामने कंगना पर निशाना साधा. यूट्यूब के लाइव शो 'टीटू टॉक' में पहुंचे करण से जब भुवन बाम ने पूछा कि नेपोटिज्म आपका पसंदीदा शब्द क्यों हैं तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये मेरा नहीं बल्कि किसी और का पसंदीदा टॉपिक है.



भुवन ने पूछा, लोगों के मन में एक सवाल है, ऑपिटिमिज्म का मतलब होता है पॉजिटिव सोचना, पैसिमिज्म का मतलब होता है नेगेटिव सोचना और नेपोटिज्म का मतलब होता है अपनों के बारे में सोचना तो आपको ये नेपोटिज्म शब्द इतना प्यारा क्यों हैं? इसके जवाब में करण ने कहा, मुझे ये सब्जेक्ट प्यारा नहीं हैं बल्कि किसी और को ये सब्जेक्ट बहुत प्यारा है. और क्या बोलूं मैं बोलूंगा तो बोलेंगे कि बोलता है. बोलने का काम मैंने किसी और को दे दिया है. 

शाहरुख खान विरोधी Tweet को लाइक कर फंसे करण जौहर, मांगनी पड़ी माफी

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने 'कॉफी विद करण' में करण जौहर पर जमकर निशाना साधा था. कंगना ने कहा था कि आज उनके सक्सेसफुल करियर के पीछे करण हैं अगर वो उनके करियर में अड़ंगे न लगाते तो शायद वो सफल नहीं होतीं.

कंगना ने कहा था कि अगर कभी मेरी बायोपिक बनी तो मैं उसमें तुम्हारे (करण) कैरेक्टर को एक स्टीरियोटाइप बॉलीवुड बिग्गी के रूप में दिखाउंगी. फिल्म इंडस्ट्री से बाहर के लोगों के लिए तुम बहुत असहिष्णु हो. नेपोटिज्म का झंडा बुलंद करने वाले मूवी माफिया हो.

'कलंक' को लेकर करण जौहर हुए भावुक, कहा- बॉक्स ऑफिस सफलता से आगे की है ये फिल्म