Ayan Mukerji Birthday: बायकॉट चलन के बीच करण जौहर अयान मुखर्जी से बोले- ब्रह्मास्त्र का क्या होगा हमें नहीं पता लेकिन...
Karan Johar On Brahmastra Boycott: हिंदी फिल्म निर्माता करण जौहर ने डायरेक्टर अयान मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर ब्रह्मास्त्र के भविष्य पर बात कही है.
![Ayan Mukerji Birthday: बायकॉट चलन के बीच करण जौहर अयान मुखर्जी से बोले- ब्रह्मास्त्र का क्या होगा हमें नहीं पता लेकिन... Karan johar to Brahmastra director Ayan Mukerji on bollywood boycott culture Ayan Mukerji Birthday: बायकॉट चलन के बीच करण जौहर अयान मुखर्जी से बोले- ब्रह्मास्त्र का क्या होगा हमें नहीं पता लेकिन...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/15/1b0cc84764c3a29edaf2e748b2831db51660563742250453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Brahmastra Boycott: बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अयान मखर्जी (Ayan Mukerji) 15 अगस्त के दिन अपना 39वां बर्थडे मना रहे हैं. जिसके तहत सोशल मीडिया पर हिंदी सिनेमा जगत की तमाम हस्तियां ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) निर्देशक अयान को जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने भी अयान मुखर्जी को बर्थडे विश किया. साथ ही करण ने अयान की फिल्म ब्रह्मास्त्र के भविष्य को लेकर बड़ी बात कही है. वहीं इशारों ही इशारों में करण ने बॉलीवुड बायकॉट का भी जिक्र किया है.
ब्रह्मास्त्र के भविष्य पर बोले करण जौहर
गौरतलब है कि ब्रह्मास्त्र के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड निर्माता करण जौहर ने उनकी बधाई दी है. जिसके तहत करण जौहर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अयान के साथ एक फोटो शेयर किया है. इसके अलावा करण ने एक लंबा चौढ़ा नोट भी लिखा है. इसमें करण जौहर ने अयान मुखर्जी की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र का भी जिक्र किया है. करण ने लिखा है कि ''अयान तुम मेरे बच्चे जैसे हो, तुम्हारे लिए मेरे दिल जो प्यार और भाव है उसे शब्दों में जाहिर नहीं किया जा सकता है. आप मेरे लिए मेरे दो जुड़वा बच्चों की तरह ही हो और उसी एहसास के साथ मेरे दिल में आपके लिए खास जगह. मैं जानता हूं आपने ब्रह्मास्त्र के लिए अपने जीवन के 10 साल दिए हैं और ये आपका बहुत बड़ा सपना है. इस फिल्म के लिए आपने काफी मेहनत की हैं, जिसे मैं बखूबी जानता हूं. ब्रह्मास्त्र के लिए हम अभी से भविष्यवाणी नहीं कर सकते. लेकिन मैं जानता हूं कि आपके कठिन परिश्रम का परिणाम आपको जरूर मिलेगा. जिसे ये पूरी दुनिया देखेगी. मुझे विश्वास है कि आपका सपना साकार होगा. जीवन में खूब आगे बढ़े, अपने लक्ष्य को ऊंचा रखो. हैप्पी बर्थडे अयान, मेरा बच्चा.
सोशल मीडिया पर ब्रह्मास्त्र भी हुई बायकॉट
मालूम हो कि हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को भी बायकॉट किया गया है. ऐसे में कही न कहीं लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन को मद्देनजर रखते हुए ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को डर सता रहा होगा. बता दें कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर ब्रह्मास्त्र को अगले महीने 9 सितंबर को रिलीज किया जाएगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)