मुंबई: बॉलीवुड में फिल्मों से लीड एक्टर्स को निकाले जाने और फिर उन्हें रीप्लेस किये जाने का सिलसिला बहुत पुराना है. मगर शायद ही कभी ऐसा हुआ हो किसी पॉपुलर लीड एक्टर पर तमाम तरह के बड़े इल्जाम लगाते हुए उसे बीच फिल्म से निकाला गया हो. तेजी से पॉपुलर हो रहे और इन दिनों प्रतिष्ठित मेकर्स के साथ कई फिल्मों में काम कर रहे कार्तिक आर्यन के साथ ये घटना घटी तो बॉलीवुड का हैरान होना लाजिमी था. 


अब कार्तिक आर्यन को फिल्म‌ से निकाले जाने को लेकर एबीपी न्यूज़ को कुछ और जानकारियां धर्मा प्रोडक्शन के विश्वस्त सूत्र के हवाले से मिली हैं.


कार्तिक आर्यन पर अनप्रोफेशनल होने और फिल्म की कई दिनों तक शूटिंग शुरू हो जाने के बाद स्क्रिप्ट में दखलंदाजी करने का इल्जाम लगाने के बाद अब बताया जा रहा है कि धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर को 'दोस्ताना 2' से कार्तिक आर्यन को निकाले जाने से करोड़ों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.


एबीपी न्यूज़ ने जब धर्मा प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र से इस नुकसान की रकम के बारे में सवाल पूछा तो जवाब के तौर पर हमें "लगभग 20 करोड़ रुपये के नुकसान" होने की बात बताई गई. बड़े-बड़े सितारों के साथ बड़े-बड़े बजट की फिल्में और एक साथ कई फिल्मों के निर्माण के लिए जाने जानेवाले करण जौहर के लिए 20 करोड़ रुपये की रकम बड़ी नहीं है, लेकिन इससे फिल्म के बजट का गड़बड़ाना स्वाभाविक है. 


सूत्र ने बताया कि करण जौहर ने कार्तिक आर्यन के "नखरों" को अब और झेलने की बजाय कार्तिक को बाहर का दरवाजा दिखाने और आगे किसी भी कीमत पर उनके साथ काम नहीं करने का फैसला करना ज्यादा उचित समझा. फिर भले ही उन्हें करोड़ों का घाटा क्यों न हो रहा हो.


सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को यह जानकारी भी दी कि 'दोस्ताना 2' की आगे की शूटिंग के लिए कार्तिक आर्यन की ओर से डेट्स दिये जाने को लेकर भी कई तरह की परेशानियां खड़ी की जा रही थीं. कार्तिक आर्यन की डेट्स को लेकर कार्तिक को प्रोफेशनली मैनेज करनेवाली कंपनी 'क्वान' और धर्मा प्रोडक्शन में कई दौर की बैठकें भी हुईं. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद शूटिंग के लिए कार्तिक की मन मुताबिक डेट्स को लेकर धर्मा प्रोडक्शन को ठीक से जवाब नहीं मिल रहा था, जिसने करण जौहर को और भी नाराज कर दिया था.


कहा जा रहा है कि कार्तिक आर्यन 'दोस्ताना 2' के‌ सेकंड हाफ (इंटरवल के बाद की स्क्रिप्ट) को एक अर्से से नाखुश थे जिसे लेकर उन्हें मेकर्स को काफी परेशान कर रखा था. सूत्र ने कहा, "फिल्म साइन करने से पहले कार्तिक आर्यन को जो स्क्रिप्ट सुनाई गई थी, उसमें धर्मा प्रोडक्शन ने किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किय था. ऐसे में बार बार फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर कार्तिक की दखलंदाजी बर्दाश्त से बाहर हो गई थी जिसके तहत करण जौहर ने इस तरह का बड़ा फैसला किया."


बता दें 2019 में 'दोस्ताना 2' के ऐलान के बाद उसी साल फिल्म की 20 दिनों की शूटिंग की गई थी जिसमें कार्तिक आर्यन, जाह्नवी कपूर और टीवी सीरियल्स से  फिल्मों की दुनिया‌ में डेब्यू करने जा रहे लक्ष्य लालवानी ने हिस्सा लिया था.


इस बीच, धर्मा प्रोडक्शन ने आधिकारिक रूप से पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि प्रोफेशनल वजहों से 'दोस्ताना 2' की रीकास्टिंग जल्द की जाएगी. मगर धर्मा प्रोडक्शन की ओर से लगाये गये इतने बड़े इल्जामों के बाद भी कार्तिक ने अब तक अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है.