IIFA में करण जौहर ने छूए शाहरुख खान के पैर, वीडियो देख फैंस बोले- 'मेरी आंखों में तो आंसू आ गए'
Karan Johar Touch SRK Feet: करण जौहर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो शाहरुख खान के पैर छूते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर लोग चौंक रहे हैं.
Karan Johar Touch SRK Feet: अबु धाबी में हाल ही में आईफा अवॉर्ड शो हुए थे. जिसे शाहरुख खान के साथ विक्की कौशल ने होस्ट किया था. आईफा में इस साल शाहरुख खान की धूम रही है. होस्ट करने से लेकर परफॉर्मेंस तक सभी जगह शाहरुख छाए हुए थे. अवॉर्ड शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें करण जौहर शाहरुख खान के पैर छूते नजर आ रहे हैं. दरअसल करण जौहर को इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड के बारे में खुद करण को भी नहीं पता था. जैसे ही शाहरुख ने करण जौहर के अवॉर्ड की अनाउंसमेंट की तो वो चौंक गए.
स्टेज पर शाहरुख और विक्की कौशल लेगेसी की बात करते हैं. शाहरुख कहते हैं-विरासत वह होती है जो आप युगों-युगों के लिए बनाते हैं.विक्की ने कहा, “पीढ़ियों के लिए. या आम तौर पर, माँ-बाप अपने बच्चों के लिए विरासत छोड़ जाते हैं.
चौंक गए करण जौहर
शाहरुख आगे कहते हैं- 'और कभी कभी ऐसे खुशनसीब मां-बाप होते हैं जिनके बच्चे वो लेगेसी आगे बढ़ाते हैं. और ऐसे ही एक क्यूट से, छोटे बच्चे हैं. जिसने ना ही अपने बाप का सपना पूरा किया पर उन्हें अलग मुकाम पर ले गया. मेरा भाई, मेरा दोस्त, लेडीज और जेंटलमेंट. अच्छे समय में मेरे दोस्त और बुरे समय में भी. सिर्फ करण जौहर.' जैसे ही करण का नाम लेने के बाद उन पर कैमरा फोकस किया जाता है तो वो चौंककर रिएक्शन देते नजर आते हैं. ऐसा लगता है उन्हें इस बारे में पता ही नहीं थी.
KJo himself didn't know he was being awarded! 25 Years In Hindi Film Industry😊❤️ Who better than #SRK to give the award. #IIFA2024 #KaranJohar pic.twitter.com/j8KxIgQmgW
— NJ (@Nilzrav) September 28, 2024
शाहरुख के छूए पैर
अवॉर्ड लेने के लिए जब करण जौहर स्टेज पर जाते हैं तो चौंके हुए ही रिएक्शन देते हैं. करण जौहर पहले विक्की कौशल को हग करते हैं उसके बाद शाहरुख खान के जाकर पैर छूते हैं. करण का पैर छूते हुए वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई सारे लोग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरी आंखों में तो आंसू आ गए. वहीं कुछ लोग इसे ओवरएक्टिंग बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें: स्किन कलर की वजह से हुए अपमानित, फुटपाथ पर भूखे पेट गुजारी रातें, Mithun Chakraborty ने जिंदगी में झेला इतना दुख