Brahmastra: फिल्म की रिलीज से चंद दिनों पहले इतना बड़ा फैसला ले रहे थे करण जौहर ? प्रोडक्शन कंपनी ने नहीं दी इजाजत
Brahmastra Pre-release trial: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है. इस बीच खबर आई कि करण जौहर फिल्म को लेकर एक बड़ा कदम उठाने की सोच रहे हैं.
![Brahmastra: फिल्म की रिलीज से चंद दिनों पहले इतना बड़ा फैसला ले रहे थे करण जौहर ? प्रोडक्शन कंपनी ने नहीं दी इजाजत karan johar wants brahmastra pre release trial co producers decline his idea Brahmastra: फिल्म की रिलीज से चंद दिनों पहले इतना बड़ा फैसला ले रहे थे करण जौहर ? प्रोडक्शन कंपनी ने नहीं दी इजाजत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/31/2598f56f8660558015e91d6ce8080d551661938387460353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Johar Wants Prior Release: रणबीर कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शमशेरा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. यह फिल्म हफ्ते भर भी बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पाई. वैसे देखा जाए तो इस साल यानी 2022 में रिलीज हुईं, ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई हैं. ऐसे में अब दर्शकों की निगाहें फिल्म ब्रह्मास्त्र पर है. फिल्म की रिलीज में चंद दिन बाकी हैं. इस बीच खबर आ रही है कि करण जौहर फिल्म को ट्रायल ऑडियंस के सामने पेश करना चाहते हैं.
फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहली बार साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में चल रही है. फिल्म की रिलीज डेट भी कोविड महामारी के कारण कई बार बदली गई. अब आखिरकार यह फिल्म 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खबरें हैं कि करण जौहर इस फिल्म को ट्रायल ऑडियंस के सामने दिखाना चाहते हैं.
लोगों के लिए ब्रह्मास्त्र का फ्री ट्रायल ?
फिल्म फ्रेटरनिटी के लोगों को दिखाने के बाद करण (Karan Johar) चाहते थे कि कुछ विकलांग लोगों के लिए फिल्म का प्री-रिलीज ट्रायल हो, जो आखिरी समय में भी फिल्म की कुछ गलतियों को बता सके और इसे रिलीज से पहले ठीक किया जा सके.
को-प्रोड्यूसर्स ने नहीं दी इजाजत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करण जौहर द्वारा फिल्म ब्रह्मास्त्र के फ्री ट्रायल वाले विचारों पर विराम लगा दिया गया है. बताया जा रहा है कि, उनके सह-निर्माता और डिस्ट्रीब्यूटर्स, स्टार स्टूडियो, वॉल्ट डिज़नी स्टूडियो मोशन पिक्चर्स इस विचार के सख्त खिलाफ हैं.
यह भी पढ़ें- Katrina Vicky Secret Wedding: कैटरीना-विक्की ने अपनी शादी को क्यों रखा था प्राइवेट, अब खुद एक्ट्रेस ने बताई बड़ी वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)