मुंबई: फिल्म डायरेक्ट और प्रोड्यूसर करण जौहर की डायरेक्टोरिल डेब्यू फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान, काजोल के अलावा जिस हीरोइन को करण ने अहम रोल के लिए चुना था वो थीं ट्विंकल खन्ना. लेकि‌न ट्विंकल के इनकार के बाद करण ने फिर रानी मुखर्जी को अप्रोच किया और इस तरह फिर फिल्म में शाहरुख-काजोल-रानी मुखर्जी की तिकड़ी नजर आयी. सब जानते हैं कि रानी मुखर्जी के करियर को इस सुपरहिट फिल्म से कितना फायदा हुआ.



ट्विंकल को भी बाद में इस फिल्म में काम नहीं कर पाने का मलाल रहा. 1998 में रिलीज हुई 'कुछ कुछ होता है' में अपनी बचपन की दोस्त ट्विंकल को डायरेक्ट नहीं करने पाने की करण की टीस मिटने वाली है और ट्विंकल का इस फिल्म में काम करने से इनकार करने का मलाल भी खत्म होने वाला है. शुक्रवार की शाम ट्विंकल खन्ना की तीसरी किताब 'द पायजामाज आर फॉरगिविंग' के लॉन्च के मौके पर ट्विंकल और करण ने इस बात का खुलासा किया कि करण ट्विंकल को एक ऐड फिल्म में डायरेक्ट करने वाले हैं.



ट्विंकल ने इस खुलासे के साथ ही अपना मज़ाक उड़ाते हुए कहा, "भगवान बचाए करण को क्योंकि मैं आज भी एक्टिंग नहीं कर सकती." इस बात पर करण अपनी हंसी नहीं रोक पाये. बता दें कि इस ऐड फिल्म की शूटिंग आज ही होनी है. ट्विंकल कई बार कह चुकी हैं कि एक्टिंग का गुण उनमें कभी भी नहीं था और वो आज भी अपनी फिल्मों और एक्टिंग करियर के बारे में सोच-सोचकर शर्मिंदा होती हैं.





बुक लॉन्च पर मीडिया इंटरेक्शन के दौरान ट्विंकल से जब किसी ने पूछा कि उनकी ऐसी कौन सी फिल्म है जिसका रीमेक बनाया जा सकता है, तो ट्विंकल ने हंसते हुए कहा, "मुझे लगता है कि मेरी सारी फिल्मों को बैन कर दिया जाना चाहिए." ट्विंकल ने आगे कहा, "जब मेरी फिल्मों की बात आती है तो मैं हमेशा ऐसे प्रिटेंड करती हूं कि मुझे अल्जाइमर्ज है और मुझे कुछ भी याद नहीं."





सोनम कपूर और रणवीर सिंह ने ट्विंकल की किताब के कुछ अंश पढ़कर सुनाये. इससे पहले, रणवीर ने समलैंगिक संबंधों को अपराधहीन मानने के सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले पर अपनी खुशी जताई और मंच पर बैठे करण जौहर को मुबारकबाद दी तो चेहरे पर मुस्कान लाते हुए करण झेंप गये.



ट्विंकल की तीसरी बुक के लॉन्च के मौके पर उनके पति अक्षय कुमार के साथ मां डिम्पल कापड़िया भी मौजूद थीं. इनके अलावा, कई और जानी-मानी हस्तियों ने भी इस मौके पर अपनी मौजूदगी दर्ज करायी.



यहां देखिए इस इवेंट की कुछ और खास तस्वीरें: