बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए करीना अपने पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan), दोनों बच्चों तैमूर (Taimur) और जेह (Jeh) के साथ मालदीव पहुंची हैं. जहां की एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में शेयर की. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'उफ्फ क्या रात आई हैं'. इधर करीना के दोस्त और फैंस भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. करीना के करीबी दोस्त करण जौहर (Karan Johar) ने अपनी फेवरेट गर्ल को खास अंदाज में बर्थडे विश किया.
करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में करीना के साथ एक थ्रो-बैक सेल्फी शेयर की जहां दोनों किसी इंवेंट के दौरान पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ करण ने लिखा, "We Are Puoters And Posers in Crime, मेरी फेवरेट गर्ल के लिए उसके खास दिन पर बहुत सारा प्यार...मेरी पू..को जिन्दगी भर के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं... मैं आपको बहुत प्यार करता हूं"
करण के अलावा भी करीना को कई सेलेब्रिटी ने जन्मदिन की बधाई दी है. अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने भी करीना के पिछले जन्मदिन की फोटो शेयर करते लिखा "हैप्पी बर्थडे बेबो @kareenakapoorkhan"
करीना कपूर और करण जौहर की दोस्ती बॉलीवुड में काफी मशहूर हैं. दोनों ने कई बड़ी फिल्मों के लिए एक साथ काम किया है. आने वाले समय में करीना कपूर उनकी मल्टी स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 'तख्त' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके अलावा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी दिखाई देंगे. इसके अलावा करीना जल्द ही आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में भी दिखाई देंगी.
ये भी पढ़ें
In Pics: Saif Ali Khan से लेकर Amir Khan तक, बॉलीवुड के 10 सबसे महंगे तलाक के बारे में यहां जानिए