मुम्बई: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पूरा बॉलीवुड और उसके काम करने का तौर-तरीका निशाने पर आ गया है. बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद को लेकर एक बार फिर से बहस छिड़ गयी है और नेपोटिज्म को लेकर सबसे ज्यादा इल्जाम लग रहे हैं, तो वह करण जौहर पर.


ऐसे में आज शाम से एक खबर तेजी से वायरल हुई की फिल्म 'सूर्यवंशी' के हीरो अक्षय कुमार और फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी ने एक को-प्रोड्यूसर के तौर पर फिल्म में लगाये करण जौहर के पैसे लौटा दिये हैं और फिल्म से उनका नाम हटा दिया गया है. चर्चा थी कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि करण जौहर के खिलाफ लोगों की भावनाओं के चलते 'सूर्यवंशी' की बॉक्स ऑफिस की संभावनाओं पर किसी तरह का असर न पड़े.


मगर एबीपी न्यूज़ ने जब इस खबर की पुष्टि करने को लेकर 'सूर्यवंशी' की टीम से संपर्क किया तो इस खबर को पूरी तरह से निराधार और गलत बताया गया और कहा गया है कि इस तरह खबर में कोई दम नहीं है. 'सूर्यवंशी' की एक और निर्माता कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट ने भी एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए इस खबर को एक कोरी अफवाह ठहराया.


'सूर्यवंशी' को रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, करण जौहर और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने साझा तौर पर प्रोड्यूस किया है, जिसे अब दीवाली के मौके पर रिलीज करने‌ की योजना बनाई गयी है.


उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को देशभर में रिलीज की जानी थी, मगर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते बंद कर दिये गये सिनेमाघरों की वजह से अब इस फिल्म को दीवाली के मौके पर रिलीज करने‌ का फैसला किया गया है.


आइनोक्स लीजर मल्टिप्लेक्स चेन की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया कि 'सूर्यवंशी' दीवाली के मौके पर तो वही क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक '83' क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी.


इसे भी देखेंः


'दिल बेचारा' में सुशांत की हीरोइन संजना ने दिया हमेशा के लिए बॉलीवुड छोड़ने का संकेत


भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने दी सुसाइड की धमकी, कहा- अगर मैं कुछ कर लेती हूं तो इसका जिम्मेदार...