शादी से पहले ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा कर रहे हैं बच्चे प्लान ! एक्टर ने खुद किया खुलासा
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश शादी से पहले ही बच्चों की प्लानिंग कर रहे हैं. एक्टर ने खुद कई बातों का खुलासा किया है.
एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी सोशल मीाडिया पर खूब सुर्खियां बटोरती है. करण और तेजस्वी की लव स्टोरी को बिग बॉस के दौरान भी फैंस का खूब प्यार मिला था. फैंस अब दोनों की प्रेम कहानी को शादी में जल्द से जल्द बदलते हुए देखना चाहते हैं. वहीं तेजस्वी और करण की लव स्टोरी को लेकर हाल ही में सामने आया है कि दोनों शादी से पहले ही बच्चों की प्लानिंग कर रहे हैं.
दरअसल, करण कुंद्रा ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन के इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ से जुड़ी कई चीजों को शेयर किया है. करण कुंद्रा ने इंटरव्यू के दौरान बताया, 'तेजस्वी करीब 25 बच्चे चाहती हैं लेकिन उन्हें तो सिर्फ एक बेटी ही चाहिए.'
करण कुंद्रा ने इंटरव्यू के दौरान कहा, 'उन्हें विश्वास है कि वह एक अच्छे पिता बनेंगे.' करण ने कहा, 'वह जो अपनी बहनों के बच्चों से अटैचमेंट फील करते हैं, वह खास है.' एक्टर बेटी को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहते हैं, 'उनकी बेटी हो जाए और दो-तीन मर्डर ना हो तो उनका नाम बदल देना.'
View this post on Instagram
बता दें करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की मुलाकात बिग बॉस 15 के दौरान हुई थी. करण कुंद्रा और तेजस्वी दोनों को ही रियलिटी शो में अपनी फीलिंग्स का अहसास हुआ था. शो के बाद भी करण कुंद्रा और तेजस्वी अक्सर साथ में समय बिताते हैं. एक्टर अपनी शूटिंग से समय निकालकर एक्ट्रेस से मिलने जाते हैं. तेजस्वी भी कुछ इस तरह ही करती हैं. फैंस दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री को खूब पसंद करते हैं. नेटीजन्स ने तो कपल को 'तेजरान' निक नेम भी दे दिया है.