Karan Kundrra Tejasswi Prakash: घुटनों पर बैठ, हाथ में गुलाब लेकर करण कुंद्रा ने किया तेजस्वी प्रकाश को प्रपोज़, शरमा कर तेजस्वी ने कर दिया ये काम
Big Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के क्रिसमस (Christmas) स्पेशल एपिसोड में करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने हर बात भुलाकर तेजस्वी प्रकाश ( Tejasswi Prakash) ने अपना हाल ए दिल बयां कर दिया है.
Karan Kundrra propose Tejasswi Prakash at Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में इस बार करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) दोनों के प्यार की चर्चा खूब हो रही है. हालांकि पिछला हफ्ता दोनों के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. टास्क के दौरान तेजस्वी और करण ही एक दूसरे पर खूब बरसते दिखाई दिए थे और खूब आंसू भी बहाए. लेकिन अब क्रिसमस (Christmas) के मौके पर करण कुंद्रा (Karan Kundrra) ने हर बात भुलाकर तेजस्वी ने अपना हाल ए दिल बयां कर दिया है. हाथ में गुलाब लेकर घुटनों पर बैठे करण कुंद्रा की आंखों में तेजस्वी के लिए प्यार साफ-साफ दिखाई दिया और मारे खुशी के तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) भी खुद को रोक नहीं पाई और कर दिया प्यार का इज़हार.
कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम अकाउंट से बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें बिग बॉस के घर में क्रिसमस सेलिब्रेशन चल रहा है. घर में पहुंचे दो मेहमान नोरा फतेही और गुरु रंधावा. घरवालों के लिए क्रिसमस गिफ्ट्स लेकर और घर के सदस्य बीती पुरानी बातों को भुलाकर नई शुरुआत कर रहे हैं. इसी बीच करण कुंद्रा (Karan Kundrra) हाथ में गुलाब लेकर तेजस्वी से अपने दिल बात कहते हैं. और इस दौरान तेजस्वी भी मुस्कुराती हुईं नजर आती हैं. आखिर में करण घुटनों पर बैठकर तेजस्वी को गुलाब देते हैं और इससे खुश तेजस्वी उन्हें करती हैं किस.
View this post on Instagram
बिग बॉस के घर में बना एक और कपल
बिग बॉस (Bigg Boss) के पिछले 14 सीजन में कई प्रेम कहानियां देखने को मिली है. और इस बार के सीजन में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा अपने रिश्ते से सुर्खियां बटोर रहे हैं. करण कुंद्रा बिग बॉस (Karan Kundrra Bigg Boss) के घर में आने से पहले अनुषा दांडेकर (Anusha Dandekar) संग अपने ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा में रहे. दोनों के अचानक हुए ब्रेक अप ने हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं अब दोनों ने इज़हार ए इश्क कर लिया है. और अब ये प्रेम कहानी क्या मोड़ लेगी ये समय ही बताएगा.