बिपाशा बसु ने पति Karan Singh Grover को कर दिया था किस करने से मना, मीका सिंह को हुआ था भारी नुकसान
Karan Singh Grover and Bipasha Basu Movies: करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों फिल्म डेंजरस में भी दिखे थे.
Karan Singh Grover and Bipasha Basu Movies: पॉपुलर सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर मीका ने फिल्म भी बनाई है. 2020 में फिल्म आई थी डेंजरस, जिसे मीका सिंह ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म में करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु लीड रोल में थे. इस बारे में बात करते हुए मीका सिंह ने बताया था कि दोनों स्टार्स के साथ काम करना उनके लिए अच्छा एक्सपीरियंस नहीं था. दोनों ने काफी ड्रामा क्रिएट किया था.
KADAK यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए मीका सिंह बताया कि वो करण सिंह ग्रोवर को न्यूकमर के तौर पर कास्ट करना चाहते थे, लेकिन बिपाशा भी फिल्म में आ गई थीं. हालांकि, ये बजट से ज्यादा नहीं था, लेकिन मीका ने कहा कि ये एक्सपीरियंस भयानक था.
'अलग-अलग रूम की डिमांड'
मीका ने डिटेल में बताते हुए कहा, 'मैंने फिल्म बनाई डेंजरस. मैंने 50 लोगों की टीम को शूट के लिए लंदन भेजा. एक महीने का शेड्यूल था. लेकिन ये 2 महीने के लिए तक बढ़ गया. करण और बिपाशा ने बहुत ड्रामा क्रिएट किया. दोनों शादीशुदा थे इसीलिए मैंने उनके लिए सिंगल रूम बुक किया. लेकिन वो लोग अलग अलग कमरे चाहते थे. मुझे लॉजिक समझ नहीं आया. फिर उन्होंने दूसरे होटल में शिफ्ट होने की डिमांड की. हमने वो भी किया.'
View this post on Instagram
किस को लेकर किया ड्रामा
आगे मीका ने कहा, 'दोनों पति पत्नी थे और फिर भी उन्होंने स्क्रीन पर किस करने में ड्रामा क्रिएट किया. जबकि कॉन्ट्रैक्ट में किस का मेंशन था. ये स्टार्स धर्मा प्रोडक्शन और यशराज फिल्म्स जैसे बड़े मेकर्स के पैरों पर गिरते हैं. लेकिन जब बात छोटे मेकर्स की आती है तो उनका रवैया बदल जाता है. क्या हम भी पैसा खर्च नहीं कर रहे हैं?'
मीका सिंह ने ये भी बताया कि सलमान खान और अक्षय कुमार ने उन्हें प्रोड्यूसर न बनने की सलाह दी थी.
बता दें कि बिपाशा बसु 7 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी.
ये भी पढ़ें- Akshay Kumar Films: अक्षय कुमार की 2024 में फ्लॉप हुईं फिल्में, एक्टर बोले- मेरा पूरा करियर ऐसे ही बना है