Bipasha Basu Birthday: 'हैप्पी बर्थडे माय लव...', बिपाशा बसु के बर्थडे पर करण सिंह ग्रोवर का ये रोमांटिक पोस्ट छू लेगा दिल
Happy Birthday Bipasha Basu: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस बिपाशा बसु 7 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐसे में बिपाशा बसु के हसबैंड और एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया है.
![Bipasha Basu Birthday: 'हैप्पी बर्थडे माय लव...', बिपाशा बसु के बर्थडे पर करण सिंह ग्रोवर का ये रोमांटिक पोस्ट छू लेगा दिल Karan Singh Grover birthday wishes to her wife Bipasha Basu in romantic way see pics here Bipasha Basu Birthday: 'हैप्पी बर्थडे माय लव...', बिपाशा बसु के बर्थडे पर करण सिंह ग्रोवर का ये रोमांटिक पोस्ट छू लेगा दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/07/963647e3d5c62b3c60677df96f0603581673058161009453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Singh Grover On Bipasha Basu Birthday: शानदार क्राइम थ्रिलर 'अजनबी' फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने वालीं एक्ट्रेस बिपाशा बसु को भला कौन भूल सकता है. हॉरर फिल्म 'राज' से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं बिपाशा बसु (Bipasha Basu) 7 जनवरी यानी शनिवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. ऐसे में बिपाशा बसु को बर्थडे विश करने वालों का सोशल मीडिया पर तांता लगा हुआ है. इस बीच बिपाशा के हसबैंड और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने भी अपनी पत्नि को बर्थडे विश किया है.
करण सिंह ग्रोवर ने बिपाशा को किया बर्थडे विश
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर का नाम बी टाउन के सबसे फेवरेट कपल में शुमार है. अक्सर सोशल मीडिया पर ये कपल अपने प्यार को जाहिर करता रहता है. ऐसे में जब बिपाशा बसु का जन्मदिन हो तो भला करण अपने प्यार का इजहार न करें ये थोड़ा अजीब लगेगा. इस बीच बिपाशा बसु के जन्मदिन के मौके पर करण सिंह ग्रोवर ने अपनी लेडी लव को रोमांटिक अंदाज में हैप्पी बर्थडे बोला है. करण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बिपाशा के लिए एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में बिपाशा और करण की फिल्म 'अलोन' की तस्वीर देखने को मिलेगी.
इस पोस्ट के साथ करण ने लिखा है कि- 'जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक को मेरे प्यार, आपके जीवन में हर पल खुशियों से भरा रहे और हमेशा प्रकाश की तरह आप चमकती रहें. आपके सारे सपने सच हों, ये साल का सबसे अच्छा दिन है. मैं आपको बोलने से कहीं ज्यादा प्यार करता हूं. हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे माय लव बेबी स्वीटी, तुम मेरे लिए सब कुछ हो.'
View this post on Instagram
बिपाशा बसु हाल ही में बनीं मां
लंबे वक्त से फिल्मी दुनिया से दूर बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने बीते 12 नवंबर को एक बेटी को जन्म दिया है. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने अपनी बेटी का नाम देवी रखा है. मालूम हो कि करण और बिपाशा ने साल 2016 में एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी.
यह भी पढ़ें-Pathaan Controversy: 'पठान' के सपोर्ट में फिल्म फेडरेशन, सरकार से कहा- Boycott Bollywood ट्रेंड बंद हो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)