Karan Singh Grover Trolled Post Bipasha's Pregnancy News: बॉलीवुड के लवेबल और मोस्ट रोमांटिक कपल बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर जल्द ही मम्मी पापा बनने वाले हैं. हाल ही में बिपाशा बसु ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर फैंस को सुनाई थी. इसके बाद से यह कपल सुर्खियों में हैं. फैंस के बीच भी खुशी कह लहर दिखाई पड़ रही है. इस बीच अचानक सोशल मीडिया पर करण सिंह ग्रोवर को लोग ट्रोल कर रहे हैं.
दरअसल, करण सिंह ग्रोवर का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक्टर फूड मॉल से सुपरफूड लेकर जाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कई सारे बैग कैरी किए हुए हैं. वीडियो में देखा जा सकता है की करण सिंह ग्रोवर सड़क पर सामान बेच रहे एक व्यक्ति को नजर अंदाज कर कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं. वह भिखारी करण के पीछे उनकी कार तक भी गया, लेकिन इसके बाद भी करण ने उस भिखारी को कुछ नहीं दिया.
बस फिर क्या था, लोगों को करण का ऐसा एटीट्यूड पसंद नहीं आया और वह हर किसी के निशाने पर आ गए. एक यूजर ने लिखा, 'इसके पास पैसा कहां होगा ये तो खुद बिपाशा के भरोसे जी रहा है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'करण कह रहा है कि मैं खुद भिखारी हूं भाई तुझे क्या दूंगा'.
शादी के 6 साल बाद माता पिता बनने वाले हैं कपल
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी अप्रैल 2016 में हुई थी. ऐसे में अब कपल की जिंदगी में नन्हे मेहमान की एंट्री होने वाली है. बीते दिनों बिपाशा ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए दो तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें करण सिंह ग्रोवर भी रोमांटिक अंदाज में साथ दिखे थे. पोस्ट के साथ बिपाशा ने लिखा था, 'सिर्फ दो लोगों के लिए इतना प्यार बहुत ज्यादा है. ये हमें अनफेयर लगता है..इसलिए जल्द ही हम दो से तीन होने वाले हैं. हमारा बेबी जल्द ही हमें ज्वॉइन करने वाला है'.
यह भी पढ़ें-