करणवीर बोहरा ने पत्नी तीजय संग किया किया अभय देओल की कार का पीछा, शेयर किया मस्ती से भरा ये वीडियो
टीवी के पॉपुलर एक्टर करणवीर बोहरा ने पत्नी तीजय सिद्धू के साथ मिलकर एक्टर अभय देओल की कार का पीछा किया. इसके बाद उन्होंने अभय को एक ट्रैफिक सिग्नल पर पकड़ लिया और उनके साथ सेल्फी ली.
टीवी एक्टर करणवीर बोहरा ने एक दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह मुंबई में एक्टर अभय देओल की कार का पीछा करते नजर आए. उनसे मिलने के बाद उन्होंने अभय के साथ तस्वीरें खिंचवाईं. अभय के साथ फोटो खिंचवाने के दौरान करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजय सिद्धू काफी खुश दिखाई दिए.
करणवीर बोहरा ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"पकड़े गए अभय देओल हा हा हा, यह बहुत मजेदार था, हमने 10 मिनट तक उनका पीछा किया और आखिरकार उन्हें पकड़ लिया, लाइफ की सिंपल खुशी... आपको देखकर अच्छा लगा भाई."
वीडियो में करणवीर और उनकी पत्नी तीजय सिद्धू को एक कार में देखा जा सकता है. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि आगे एक कार है और उस कार में अभय देओल हैं. हम उन्हें पकड़ने जा रहे हैं."
10 मिनट तक किया पीछा
करणवीर बोहरा ने अभय की कार का पीछा करने के लिए अपने ड्राइवर को तेज कार चलाने के लिए कहा. आखिरकार, एक प्वाइंट पर करणवीर अभय की कार के पास गए और उनकी खिड़की पर टैप किया. हैरान अभय खिड़की को नीचे की तरफ खोला और दोनों ने एक दूसरे को हैलो कहा. तब करणवीर ने उन्हें बताया कि कैसे वे 10 मिनट से उनका पीछा कर रहे थे.
यहां देखिए पीछा करने का वीडियो-
View this post on Instagram
रश्मि देसाई और जूही बब्बर ने किया ये कमेंट
करणवीर बोहरा के टीवी इंडस्ट्री के दोस्तों में से एक रश्मि देसाई ने वीडियो पर रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा,"तुम दोनों बहुत प्यारे हो." जूही बब्बर ने एक इमोजी कमेंट में शेयर किया.
कनाडा में थे करणवीर बोहरा
करणवीर और तीजय पिछले कुछ महीनों से कनाडा में रह रहा था, जहां उनकी सबसे छोटी बेटी का जन्म हुआ था. उनकी बेटी का जन्म पिछले साल दिसंबर में हुआ था. उन्होंने बेटी नाम जिया वैनेसा स्नो रखा है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी मॉडल Nayab nadeem की मौत, घर में बिना कपड़ो के मिली लाश