करीम मोरानी की दोनों बेटियां अस्पताल में भर्ती, एक बेटी का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव
जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दोनों बेटियों को कोरोना संक्रमण होने के शक में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे लेकर अब निर्माता ने बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है.
जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर करीम मोरानी की दोनों बेटियों को कोरोना संक्रमण होने के शक में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे लेकर अब निर्माता ने बयान जारी कर कहा है कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शजा का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. साथ ही उन्होंने बताया कि वो सेल्फ आइसोलेशन में हैं और किसी भी विदेशी के संपर्क में नहीं आई हैं.
अपने बयान में उन्होंने कहा, हम देश के जिम्मेदार नागरिक हैं और इसी के नाते हमने ट्रैवल संबंधि सारी जानकारियां अधिकारियों को दे दी हैं. साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि उनकी बेटी जोआ मुरानी में कोरोना के कुछ लक्ष्ण दिखाई दे रहे थे लेकिन उनकी बेटी शजा में ऐसे कोई लक्ष्ण नहीं दिखाई दिए हैं. हालांकि जब दोनों का टेस्ट किया गया जोआ का टेस्ट नेगेटिव आया जबकि शजा का टेस्ट पॉजिटिव आया है.
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले वे ऑस्ट्रेलिया से मुम्बई लौटीं थीं. फिलहाल इस बात की खबर नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया से वे कब लौटीं थीं और मुम्बई लौटने के बाद वे किस-किस से जाकर मिली.
आप सभी को याद दिला दें कि शजा के पिता करीम मोरानी अपने भाई अली मोरानी और मोहम्मद मोरानी के साथ साझेदारी में इवेंट मैनेजमेंट कंपनी सिनेयुग एंटरटेंटमेंट चलाते हैं और वे सालों से शाहरुख खान के बेहद करीबी दोस्त रहे हैं. उन्होंने शाहरुख खान स्टारर 'रा.वन, 'चैन्नई एक्सप्रेस', 'हैप्पी न्यू ईयर' दिलवाले' जैसी फिल्में भी को-प्रोड्यूस प्रोड्यूस की हैं. इनके अलावा सिनेयुग ने 'अर्जुन', 'योद्धा' 'दामिनी', 'राजा हिंदुस्तानी', 'दम' जैसी हिट और चर्चित फिल्मों का भी निर्माण किया है.