दूसरे बच्चे से पहले करीना-सैफ का फैसला, 'इस बार ऐसा तो बिल्कुल नहीं करना', जानिए क्या है वो
करीना कपूर खान और सैफ अली खान जल्द ही दूसरी बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. ना सिर्फ खान फैमिली बल्कि बड़ी संख्या में उनके फैन्स भी इस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं. ये इस कपल का दूसरा बच्चा होगा तो दोनों ही इस बार ना सिर्फ अनुभवी महसूस कर रहे है, बल्कि ज्यादा रिलैक्स्ड भी हैं.
करीना और सैफ खान ने अपने दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारियां भी पूरी कर ली है. आने वाले नन्हे मेहमान की डिलीवरी से लेकर उसकी परवरिश तक का पूरा प्लान इस कपल ने तैयार कर लिया है. सैफ और करीना ने अपने पहले बच्चे तैमूर की परवरिश के दौरान कुछ सबक सीखे हैं और इस पूरे माहौल के बीच सैफ और करीना ने एक बदलाव का भी फैसला लिया है. दरअसल पैपराजी की वजह से तैमूर का जन्म ही सेलिब्रिटी स्टेटस के साथ हुआ है. जब भी ये कपल तैमूर के साथ घर से बाहर निकला पैपराजी हर जगह उनका पीछा करते दिखे. ऐसे में सैफ और करीना अपने दूसरे बच्चे के लिए ऐसे माहौल से बचने का फैसला कर चुके हैं. वो अपने अगले बच्चे के लिए पैपराजी का इतना अटेंशन नहीं चाहते.
सैफ और करीना ने की मीडिया से प्राइवेसी देने की अपील परिवार के एक करीबी के हवाले से मिली खबरों के मुताबिक सैफ और करीना ने मीडिया से प्राइवेसी देने की अपील की है. साथ ही उन्होंने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की तर्ज पर बच्चे की तस्वीरों के लिए भागदौड़ करने से भी मना किया है. हालांकि वो ये भी जानते हैं कि फैन्स उनकी इस खुशी को लेकर बेहद उत्सुक हैं, इसलिए दोनों ने वक्त-वक्त पर सोशल मीडिया पर खुद सारी जानकारी अपडेट करने का फैसला किया है.
दोनों सोशल मीडिया पर देंगे सारी अपडेट दरअसल इन दिनों करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. इन्स्टाग्राम पर करीना के भारी संख्या में फॉलोअर हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि करीना अपने बच्चे के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और डिलीवरी को लेकर जरूर अपडेट देंगी. वैसे भी इससे अच्छा क्या होगा. जिसमें कपल और बच्चे की प्राइवेसी भी बनी रहेगी और फैन्स को खुशियां मनाने का मौका भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
Ankita lokhande अपने ब्वॉयफ्रेंड के संग Valentines Day मनाने के लिए मुंबई से हुई रवाना
Shweta Agarwal ने Aditya Narayan को किया Kiss, पति ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो