(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कोविड वैक्सीन को लेकर Kareena Kapoor ने तैमूर से की चैट, टॉम एंड जैरी के वीडियो से समझाई बात
करीना कपूर खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है. और लोगों को देश में फैली कोरोना महामारी को लेकर जागरूक कर रही है. हाल ही में उन्होंने कोविड वैक्सीन को लेकर भी अहम जानकारी दी है.
पूरे देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है. ऐसे में कई बॉलीवुड सितारे आम जनता की मदद के लिए आगे आए है. और कुछ सोशल मीडिया के जरिए लोगों से इस बीमारी से बचाव करने की सलाह दे रहे हैं. हाल ही में करीना कपूर और सैफ अली खान ने भी लोगों के साथ-साथ अपने बेटे तैमूर अली खान को भी वैक्सिनेशन के बारे में जानकारी दी है. दोनों ने इसके महत्व को समझाने के लिए टॉम एंड जेरी की वीडियो का सहारा लिया है.और सभी से वैक्सिनेशन करवाने की अपील भी की है.
टॉम एंड जेरी के वीडियो से समझाया कोविड वैक्सीन का महत्व
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर टॉम एंड जेरी का वीडियो शेयर किया है. इसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि, हमें एहसास नहीं होता कि हमारे बच्चे भी आस-पास हो रही चीजों को ध्यान से सुनते और समझते हैं, साथ ही उनके मन में भी डर होता है. हमने तैमूर से बात करते हुए उसे समझाया कि हर एडल्ट को वैक्सीन लेना जरूरी है. इसके अलावा हमें जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. मेडिकल स्टाफ, फार्मा और लाखों लोग जो इन दिनों लोगों की मदद कर रहे हैं उनकी भी हमें मदद करनी चाहिए. प्लीज आप सभी लोग वैक्सीन के लिए रजिस्टर करवाएं और अपनी बारी का इंतजार करें.
करीना ने पहले भी शेयर की थी कोरोना को लेकर पोस्ट
वहीं इससे पहले बुधवार को भी करीना ने लोगों को इस बीमारी की गंभीरता समझाते हुए एक पोस्ट शेयर की थी.जिसमें बेबो ने लिखा था कि, अभी भी हमारे देश में कई लोग हैं, जो इस बीमारी की गंभीरता को समझ नहीं रहे हैं. ऐसे में आप जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाए, और किसी भी नियम को तोड़ने से पहले देश के डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के बारे में जरूर सोचिएगा. ये लोग फिजिकली और मेंटली टूटने की कगार पर पहुंच गए हैं. इस वक्त भारत को सबके साथ की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-
Covid-19 Isolation में तनाव कम करने के लिए अभिनेत्री भाग्य श्री ने शेयर किए टिप्स, देखें वीडियो