अभिनेत्री करीना कपूर हाल ही में अपने कजिन अरमान जैन के रोके में शिरकत करने के लिए पहुंचीं. आने वाली फिल्म के प्रमोशन में बिजी इस दौरान समय की कमी के कारण एयरपोर्ट पर ही तैयार होती दिखीं. अभिनेता और अभिनेत्री अपने बिजी शेड्यूल में से समय निकाल कर इन समारोह में भाग लेते देखे जा सकते हैं. हाल ही में करीना कपूर खान को भी अपने कजिन की रोके में शामिल होते देखा गया. जिसके लिए करीना कपूर को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही तैयार होना पड़ा.


करीना कपूर की मेकअप आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें करीना एयरपोर्ट पर मेकअप करवाती देखी जा सकती हैं. करीना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.





बता दें कि करीना कपूर के कजिन अरमान ने अपनी गर्लफ्रेंड अनीसा मल्होत्रा से जुलाई में सगाई कर सभी चौंका दिया था. और अब ये दोनों कपल काफी जल्द धूमधाम से शादी करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर इनके रोका सेरेमनी के काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें करीना कपूर की बुआ रीमा जैन को डांस करते देखा जा सकता है.





करीना कपूर के पति अभिनेता सैफ अली खान भी करीना के कजिन अरमान जैन के रोका सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान करीना और सैफ काफी शानदार अंदाज में दिखाई दिए. दोनों ने साथ में पैपराजी के लिए काफी पोज भी दिए.





अरमान जैन के रोका सेरेमनी में करीना कपूर की बहन करिश्मा कपूर भी शामिल हुई. करिश्मा कपूर अपनी मां बबिता कपूर और अपने बच्चों के साथ अरमान जैन के रोका सेरेमनी में शामिल होने पहुंची जिस दौरान करिश्मा कपूर का लुक काफी शानदार रहा.




मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड