Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आलिया भट्ट जल्द ही रणबीर कपूर संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं और इसके बाद वो रिश्ते में करीना कपूर की भाभी लगेंगी. आलिया भट्ट हमेशा से ही करीना कपूर की फैन रही हैं, और अक्सर वो इसे लेकर बात भी करती नजर आती हैं. अपने शुरुआती करियर में दिए कई इंटरव्यूज में आलिया ने करीना कपूर को ही अपना फेवरेट बताया था. वहीं करीना कपूर भी आलिया भट्ट के काम को खूब पसंद करती हैं.
आलिया भट्ट की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की रिलीज के बाद तो आलिया को फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' की 'पू' से कंपेयर किया जाने लगा था. यहां बता दें कि फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में 'पू' का किरदार करीना कपूर खान ने निभाया था. हालांकि उस दौरान दोनों ही एक्ट्रेसेस को कंपेयर किया जाने लगा था जिसे लेकर करीना ने कहा था कि उन्हें इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता.
यह भी पढ़ें: Alia Ranbir Wedding: पूरी होने जा रही है आलिया भट्ट की ख्वाहिश, छोटी उम्र में ही रणबीर कपूर को लेकर कही थी ऐसी बात
आलिया को लेकर करीना ने कहा था, आलिया बहुत अच्छी हैं और उनकी फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. उनका काम बेहद देखने योग्य है और इसलिए मैं उन्हें पसंद करती हूं. जब भी मैं उनसे मिलती हूं आलिया हमेशा गर्मजोशी से मिलती हैं. वह अद्भुत हैं और हमेशा अपने इंटरव्यूज में बहुत सम्मान देती हैं और हमेशा मेरे बारे में अच्छा बोलती है. वह इतनी प्यारी लड़की है. आलिया का फैन होने में कोई बुराई नहीं है और मुझे वह पसंद है."
वहीं आलिया भट्ट ने करीना कपूर को लेकर कहा था, मैं करीना कपूर की फैन हूं, मैं उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई हैं. वो मुझे प्रेरित ही नहीं करती बल्कि वो मेरी फेवरेट हैं.'' एक अवॉर्ड शो में करण जौहर ने आलिया से पूछा था कि आपने कभी सोचा है कि एक दिन वह करीना की भाभी बनेंगी? इस पर करीना ने तुरंत कहा, ‘‘ मैं दुनिया की सबसे खुश लड़की होंगी.’’ वहीं आलिया ने कहा, ‘‘सच कहूं तो मैंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं है और ना अभी इसके बारे में सोचना चाहती हूं. जब समय आएगा तब हम इसके बारे में सोचेंगे.’’