उन्होंने ट्वीट कर कहा, "'गुड न्यूज'. यह हमारी फिल्म का नाम है और इसलिए यह खबर साझा कर रहा हूं. यह 'ड्रामेडी' है. 19 जुलाई, 2019." फिल्म में दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सितारे हैं.
यह पहली बार नहीं है, जब अक्षय और करीना एक साथ दिखेंगे. इससे पहले दोनों 'अजनबी', 'कमबख्त इश्क', 'टशन' और 'बेवफा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. करीना 'उड़ता पंजाब' में दिलजीत के साथ काम कर चुकी हैं.
'गुड न्यूज' हास्यस्पद एक पारिवारिक फिल्म है. इसमें करीना और अक्षय शादीशुदा जोड़े की भूमिका में हैं. उम्मीद है कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत से शुरू होगी. बता दें पहले इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी नजर आने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें फिल्म छोड़नी पड़ी. अब कार्तिक आर्यन की जगह दिलजीत दोसांझ को मिल गई है.