Kareena Kapoor Sara Ali Khan Mother's Day Post: बीते दिन देशभर में मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा था. बॉलीवुड सेलेब्स भी अलग अलग अंदाज में अपनी मां के लिए प्यार का इजहार करते नजर आ रहे थे. इसी क्रम में करीना कपूर और सारा अली खान का भी एक पोस्ट सुर्खियां बटोर रहा है.
जहां करीना कपूर ने अपने दोनों लाडलों के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया. तो वहीं सारा अली खान ने भी इस मौके पर अपनी मां का हॉट अंदाज फैंस के साथ शेयर किया. दोनों सेलिब्रिटीज के पोस्ट में काफी हद तक सामांताएं होने के कारण फैंस बार बार इसे देख रहे हैं. करीना कपूर द्वारा शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि बेबो मदर्स डे के खास दिन पर अपने क्यूट लिटिल मंचकिंस तैमूर और जेह के साथ पूल में मस्ती कर रही हैं.
तस्वीर में करीना अपने लाडले तैमूर और जेह के साथ पूल में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हुई देखी जा सकती हैं. बेटों संग पूल में करीना की मस्ती फैंस के दिलों को जीत रही है. तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- 'मेरी जिंदगी की लेंथ और ब्रेथ. हैप्पी मदर्स डे'. तैमूर और जेह संग करीना की पूल फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है.
सारा अली खान ने भी मां पर लुटाया प्यार
सोशल मीडिया पर करीना कपूर की उनके बेटों के साथ तस्वीर वायरल हो ही रही थी, इस बीच सारा अली खान ने भी एक तस्वीर शेयर की और अपनी मां अमृता सिंह को खास अंदाज में मदर्स डे विश किया है. सारा ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ काफी सारी यादें शेयर की है.
सारा-अमृता की उन सभी तस्वीरों में फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींच रहा है एक्ट्रेस का पूल लुक. तस्वीर में अमृता ब्लैक मोनॉकिनी पहने दोनों बच्चों के साथ पूल में मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस का पूल लुक देख अब फैंस दोनों की तुलना करते हुए कह रहे हैं कि दोनों पटोदी बेगम का अंदाज एक ही है. फैंस दोनों के ही पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Shashikala: कभी लोगों के घरों में झाड़ू-पोछे का काम करने को मजबूर हो गई थीं शशिकला, फिर बन गईं बॉलीवुड हीरोइन!
Lock Upp जीतते ही मुनव्वर फारूकी ने शेयर की अपनी लेडी लव की फोटो, रोमांटिक अंदाज में दिया पोज़