'अजनबी' के सेट पर क्यों हुआ था करीना कपूर और बिपाशा में झगड़ा? इस एक्ट्रेस ने बताई असल वजह
Kareena- Bipasha: करीना कपूर और बिपाशा ने अजनबी में साथ काम किया था. लेकिन इस फिल्म के सेट पर दोनों में झगड़ा हो गया था. वहीं अब फिल्म की एक और एक्ट्रेस ने दोनों के झगड़े की वजह का खुलासा किया है.

Kareena- Bipasha Feud Reason: करीना कपूर और बिपाशा बसु बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस रही हैं. करीना जहां अब भी अपनी फिल्मों से धमाल मचा रही हैं वहीं बिपाशा काफी समय से पर्दे से दूर हैं. वैसे बिपाशा ने फिल्म अजनबी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में करीना कपूर खान ने भी लीड रोल प्ले किया था. लेकिन जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान, दोनों एक्ट्रेसेस के बीच झगड़ा हो गया था. बिपाशा ने 2005 में कॉफ़ी विद करण में करीना संग अपने झगड़े पर बात भी की थी. वहीं अब इस फिल्म की एक और एक्ट्रेस ने करीना और बिपाशा के झगड़े की असल वजह का खुलासा किया है.
क्यों हुआ था अजनबी के सेट पर बिपाशा और करीना के बीच झगड़ा?
दरअसल सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में अजनबी फिल्म में सपोर्टिंग रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री अमिता नांगिया ने करीना और बिपाशा के झगड़े के पीछे का कारण बताया है. अमिता ने कहा, “मुझे लगता है कि यह आउटफिट से रिलेटिड कुछ था. वे दोनों एक ही डिजाइनर चाहती थीं."
वहीं जब अमिता से पूछा गया कि क्या बिपाशा और करीना की लड़ाई ने सेट पर दूसरों को प्रभावित किया? इस पर उन्होंने कहा, "हम क्या कह सकते थे? हम सेट पर इसके बारे में सुनेंगे और इस पर रिएक्शन देंगे. यह बिपाशा की पहली फिल्म थी लेकिन यह करीना के करियर की चौथी फिल्म थी.”
करीना रिजर्व थीं और बिपाशा फ्रेंडली नहीं थीं
अमिता ने आगे खुलसा किया, “मैं करीना से रिलेट नहीं कर पाई क्योंकि वह बहुत रिजर्व थीं और उनकी मां हमेशा उनके साथ रहती थीं. हम उसके साथ बॉन्ड नहीं बना सके. लेकिन हम मिलनसार थे - हम एक साथ बैठते थे और बात करते थे."
अमिता ने आगे कहा, "बिपाशा बहुत नई थी और पूरी तरह से खुद पर फोकस्ड रहती थी. वह बहुत फ्रेंडली नहीं थी."
करीना से झगड़े पर बिपाशा ने क्या कहा था?
बता दें कि साल 2005 में, बिपाशा ने कॉफ़ी विद करण में करीना के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की थी और कहा था, “केवल दूसरे शेड्यूल में ही मुझे एहसास हुआ कि वह मुझे पसंद नहीं करती है. उसने मुझसे बात करना बंद कर दिया. इसने मेरी लाइफ को मुश्किल नहीं बनाया क्योंकि जब आप जानते हैं कि कोई अपने विचारों को लेकर बहुत क्लियर है, कि मैं आपको पसंद नहीं करता और मैं आपसे बात नहीं करने जा रहा हूं, तो यह वास्तव में मेरे लिए बेहतर है, क्योंकि मुझे पाखंडियों से नफरत है.”
बिपाशा ने आगे कहा था, "मैं चाहती हूं कि कोई ऐसा व्यक्ति हो जो मेरे सामने बिल्कुल सीधा हो और कहे, 'सुनो, हमारे साथ कुछ ठीक नहीं है, हम बात नहीं करेंगे. लेकिन जब हमारे एक साथ सीन थे तो हमने प्रोफेशनली बिल्कुल ठीक काम किया, कोई नखरे नहीं थे, ऐसी कोई प्रॉब्लम नहीं थी.''
अजनबी में अक्षय कुमार और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में थे. अजनबी के बाद, बिपाशा और करीना दोनों को ओमकारा में देखा गया था लेकिन इनका साथ में कोई सीन नहीं था.
ये भी पढ़ें:-विक्की कौशल की 'छावा' देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे, जानें- किन पांच वजहों से ये फिल्म है 'मस्ट वॉच'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
